इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट, आक्रोशित छात्रों ने किया सड़क जाम.
बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के खडा़री में सासाराम- चौसा पथ पर शेर साह अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया है. कॉलेज में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक छात्र घायल होकर अस्पताल में भर्ती हो गया था. मारपीट में सम्मिलित छात्रों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा हंगामा किया जा रहा है.
गुटबाजी में मारपीट
बताया जाता है कि यहां शेर साह अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में छात्रों के बीच हुई गुटबाजी में मारपीट हो गई थी. इस मारपीट में एक युवक को गंभीर रूप से चोट लग गई थी. जिसे नारायण मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
कार्रवाई करने की मांग
छात्रों ने सड़क जाम कर महाविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उक्त छात्रों पर कार्रवाई करने की मांग की है. छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर करवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश देखा गया. हंगामे के दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर गए और नारेबाजी करते हुए सासाराम -चौसा पथ को जाम कर दिया है.
मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस
वहीं मौके पर करगहर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गई है. वहीं इस मामले में महा विद्यालय प्रशासन के द्वारा 17 छात्रों पर अनुशासन तोड़ने की करवाई की है. जिसके बाद छात्रों ने सड़क जाम को हटा दिया है वहीं इस मामले में महाविद्यालय प्रशासन अभी कुछ भी कहने कहने से कतरा रही है.
बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया
पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लीड्स एशियन स्कूल कि बस शनिवार को अचानक सड़क किनारे खड्ड में पलट गई. स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को वापस घर ले जाने के दौरान हुआ हादसा. इस हादसे के बाद बस में सवार दर्जनों की संख्या में बच्चों में चीख-पुकार मच गई . हादसे के बाद पटना गया मार्ग से गुजर रहे राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया
बस पलटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और बस का शीशा तोड़कर उसमें फंसे बच्चों को बाहर निकाला. ग्रामीणों के मुताबिक बच्चों को हल्की फुल्की चोट लगी है कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है. स्कूल बस पलटने की खबर मिलते ही मौके पर परसा बाजार थाना पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई उधर घटना के बाद आनन फानन में स्कूल की बस को स्कूल प्रबंधन द्वारा निकलवा लिया गया.
तकनीकी खराबी से पलटी बस
पटना गया रोड में परसा बाजार थाना अंतर्गत लीड्स एशियन स्कूल में शनिवार को छुट्टी के बाद चालक बच्चों को लेकर घर छोड़ने के लिए निकला था. स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद नाजिम ने बताया कि बस चालक वापस लौट रहा था और उस समय बस में महज 7 से 8 बच्चे सवार थे. बताया जा रहा है कि बस का एंड टूट जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया.
बस ड्राइवर फरार
पुलिस ने घटना के संदर्भ में बताया कि बस के स्टीयरिंग के पास एंड नाम का कोई पास रहता है जिसके टूट जाने के चलते स्टीयरिंग फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस दौरान बस की स्पीड काफी कम थी जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया की घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया.