आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार )
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर अगुआन मंगलबाजार में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के मामला सामने आया है । जहां एक पक्ष के राजनंदिनी कुमारी ने थाना में नागेन्द्र गोस्वामी सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है । वही दूसरे पक्ष के लीलावती देवी ने भी प्राथमिकी दर्ज कराया है । जिसमें बेवजह मारपीट का आरोप लगाया है ।
अमनौर । थाना क्षेत्र के रसुलपुर में बीती रात चोरों ने एक साईबर कैफे मोबाईल की दुकान का ताला तोड़ लगभग पचास हजार की संपत्ति चोरी कर ली । इस मामले में पीड़ित दुकानदार चंदन भगत ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है ।जिसमें बताया है कि मेरी दुकान में रखे दो प्रिन्टर , एक लेमिनेशन मशीन व इनभर्टर सहित इलेक्ट्रानिक के समान चोरी गयी है । बताया जाता है कि दुकानदार प्रत्येक दिन की भांति अपनी दुकान बंद कर घर चला गया । सौबह पह सूचना मिलती है कि तुम्हारे दुकान का सट्टर खुला है ।यह सुन हमारे होश उड़ गये । आनन -फानन में दुकान पर पहुंचा तो उपरोक्त सभी समान गायब थे । दुकान के अन्य समान बिखड़ा पड़ा था । इधर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है । जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जायगा ।
यह भी पढ़े
विश्व जल दिवस : जल संरक्षण के लिए कदम बढ़ाए, जल के अनावश्यक बर्बादी को रोके
प्रमुख खबरे : पटना में हाइवा ट्रक बाइक की टक्कर में व्यवसायी की हो गई मौत
बिहार दिवस : बिहार की ही मिट्टी से बनी हैं देश की मजबूत बुनियाद की अधिसंख्य ईंटें
रंगों का त्यौहार होली उत्साह एवं प्रेम का प्रतीक शांतिपूर्वक मनाए पर्व : एसडीएम
आंखों में इंतजार की हर रात काट दी, तेरे बेगैर अबकी भी बरसात काट दी-शमीम अंजुम