Breaking

शादी समारोह में बारात के समय जमकर मारपीट, आधा दर्जन शख्स घायल

शादी समारोह में बारात के समय जमकर मारपीट, आधा दर्जन शख्स घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चैनपुर गांव से राजेंद्र महतो उर्फ बम बम महतो के पुत्र गुड्डू कुमार की शादी के लिए बरात सज धज कर मंगलवार की शाम मशरक प्रखंड अंतर्गत पदमपुर ग्राम के लिए सिपाही महतो के घर पहुंची। रीति रिवाज के साथ द्वार पूजा की रश्म हुई। जब जयमाला की रश्म शुरू की गई तो कुछ उच्चको के कारण दोनों पक्ष वालों में कहासुनी हो गई और जमकर लात घूंसे चलने लगें।

लात घुसा चलने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए । घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने दल बल के साथ विवाह स्थल पदुमपुर ग्राम पहुंचे, साथ ही साथ बंगरा पंचायत के मुख्य प्रतिनिधि के भाई पप्पू सिंह बंगरा पंचायत के उप मुखिया शिव कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष के द्वारा घायलों को अभिलंब स्वास्थ्य केंद्र मशरक इलाज के लिए पहुंच पहुंचाया गया।

घायलों में कुछ का इलाज मशरक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ तो कुछ का इलाज निजी क्लीनिक में। मशरक स्वास्थ केंद्र में इलाज होने वाले की पहचान मशरक तखत ग्राम निवासी राजू प्रसाद रस्तोगी के पुत्र आशीष कुमार एवं पानापुर वेल्लोर ग्राम निवासी स्वर्गीय गाया महतो के पुत्र हरि किशोर महतो के रूप में हुआ। वहां पहुंचने के बाद थानाध्यक्ष ने स्थिति का जायजा लिया। उसके बाद थानाध्यक्ष एवं गांव के प्रबुद्ध लोगों के समझाने बुझाने के बाद वर वधु का विवाह हिंदू रीति रिवाज आचार्य के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े

मुंबई में सीने टॉक राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे सिवान से राजेश पांडेय

जनप्रतिनिधियों के साथ कुपोषण पर की गयी चर्चा, कुपोषण दूर करने पर बल

सुव्यवस्थित वंदना सभा विद्या भारती विद्यालयों की मुख्य पहचान : मुकेश नंदन

सार्वजनिक पोखरा को असामजिक लोंगो के द्वारा मिट्टी से भरने पर  ग्रामीण ने रोक लगाने हेतु अंचल पदाधिकारी को दिया आवेदन

Leave a Reply

error: Content is protected !!