जमीनी विवाद में जमकर मारपीट,8 घायल,एक सदर रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के नवादा गांव में जमीनी विवाद में शुक्रवार की सुबह जमकर मारपीट हो गई जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए। जहां घायलों की पहचान एक पक्ष से नवादा गांव निवासी स्व द्वारिका राम के 55 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राम, हरेंद्र राम की 50 वर्षीय पत्नी शैल देवी,19 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार,18 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी,15 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी,हंसाफीर गांव निवासी बहादुर राम की 50 वर्षीय पत्नी सुशीला कुंवर और दूसरे पक्ष से नवादा गांव निवासी महगू राम की 22 वर्षीय पुत्री कांति कुमारी, सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी के मुशहेरी गांव निवासी सुनील कुमार राम की 30 वर्षीय पत्नी सुगान्ति देवी के रूप में हुई। मामले में घायलों ने बताया कि खेत में मेढ़ पर बने रास्ते को काटने को लेकर जमीनी विवाद में सुबह में विवाद हो गया उसी में मारपीट हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शैल देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायलों द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
क्या अगले लोकसभा चुनाव में एकबार फिर एकजुट विपक्ष करेगा भाजपा का सामना?
कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 6 हजार से ज्यादा मौतें!
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से भाजपा में क्यों लाए गये जितिन प्रसाद ?
फिल्मों में नायक से अधिक चर्चे खलनायक के होते हैं ऐसे थे, जीवन.