शिक्षकहित की लड़ाई हमारी प्राथमिकता – मनोरंजन
शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के धज्जु सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भरथुईगढ़ में गुरुवार की शाम को माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव मतदान के द्वारा सम्पन्न हुआ ।
जिसमें सभी पदों पर शिक्षक नेता मनोरंजन कुमार सिंह का समूह विजयी घोषित किया गया । निवर्तमान साधारण पार्षद मनोरंजन कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकहित की लड़ाई हमारी प्राथमिकता है तथा शिक्षकों की समस्यायों का समाधान के लिए अनवरत लगे रहना हमारी संकल्प है ।
उन्होंने बताया कि मेरे प्रति पक्ष व विपक्ष के भी मतदाताओं ने अपना मत देकर बड़ी जीत हासिल कराई ।उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं है अपितु शिक्षक समाज की जीत है ।
उन्होंने बताया कि अवकाश प्राप्त शिक्षकों को विभागीय कार्य के लिए भटकना नहीं पड़ेगा ।
शिक्षक संघ के जिला पार्षद दिग्विजय सिंह उर्फ पवन ने कहा कि अनुदानित व नियोजित शिक्षकों का समन्वय स्थापित कर शिक्षकों के वाजिब हक की लड़ाई जारी रहेगी तथा शिक्षकों के मान सम्मान का संघर्ष रहेगा । शिक्षक संघ के विजयी प्रत्याशियों की सूची निम्नवत है ।
साधारण पार्षद क्रमशः
1 मनोरंजन कुमार सिंह
2 वीरेंद्र सिंह
3 ब्यास बैठा
4विनोद कुमार राय
5राघवेंद कुमार
जिला पार्षद क्रमशः
1 कुंदन कुमार
2 दिग्विजय सिंह
3 राजू कुमार प्रसाद
4 अजय कुमार
5 बादशाह सिंह
6 सतीश कुमार तिवारी
7अंजनी कुमार
8 हरिनाथ शर्मा
9रविकांत राम
10 मुन्नी राम
11 ज्योति भूषण सिंह
प्रखंड अध्यक्ष
दुर्गेश मिश्रा
प्रखंड सचिव
संतोष कुमार पांडेय ।
समस्त विजयी प्रत्याशियों को
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वगेन्द्रनाथ पाठक , कोषाध्यक्ष मनन प्रसाद सिंह ,संतोष कुमार सिंह
सदस्य राज्यकार्यसमिति
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ
पटना, प्रधानाध्यापक क्रमशः विवेकानन्द तिवारी ,कृष्ण कुमार सिंह ,धनन्जय श्रीवास्तव , सत्येंद्र सिंह,हरिकांत सिंह,जन्मेजय सिंह, आदि ने बधाई दी तथा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के प्रति आस्था व्यक्त किया ।
यह भी पढ़े
सीवान के बसंतपुर में हत्या के विरोध में सड़क जाम
पीएम किसान की 10वीं किस्त कल आपके खाते में आएगी, चेक करें आपका नाम लिस्ट में है या नहीं
PhD स्कॉलर लड़की से प्रोफेसर शादी के लिए बना रहा था दबाव,बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दिया हत्या
एयरपोर्ट की कर्मचारी से साथी ने किया दुष्कर्म, राज खुलने पर उठाया ये कदम