फाइलेरिया उन्मूलन अभियान- सर्वजन दवा सेवन अभियान की सफ़लता को लेकर जिलास्तरीय प्रशिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित
आशा कार्यकर्त्ताओ के द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर खिलाई जाएगी दवा: सिविल सर्जन
उम्र के हिसाब से लेनी है डीईसी एवं अल्बेंडाजोल: डीवीबीओ
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, ((बिहार)
जिले में फइलेरिया उन्मूलन के लिए सवर्जन दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की शत-प्रतिशत सफ़लता को लेकर क्षेत्र की आशा कार्यकर्त्ता डोर टू डोर भ्रमण कर दवा खिलाएंगी। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलास्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) कार्यक्रम का अयोजन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर के जीएनएम भवन में किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, डीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद मंडल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, एनवीबीडीसीटी के रवि नंदन सिंह, सोनिया मंडल, राम कृष्णा, डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय सलाहकार डॉ दिलीप कुमार झा, पिरामल स्वास्थ्य के आकांक्षी जिला कार्यक्रम अधिकारी संजीव सिंह, डीपीओ चंदन कुमार, पीसीआई एवं सीफार के जिला प्रतिनिधि सहित जिले के सभी एमओआईसी, बीसीएम उपस्थित थे।
आशा कार्यकर्त्ताओ के द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर खिलाई जाएगी दवा: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि एमडीए अभियान में आशा कार्यकर्त्ता डोर टू डोर भ्रमण कर अपने सामने लोगों को दवा खिलायेंगी। प्रत्येक टीम के द्वारा प्रतिदिन में चालीस से अधिक घरों में जाकर लक्षित समूह को अपने सामने दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करेंगी। यहां तक कि इस अभियान के तहत किसी भी दिन छूटे हुए लोगों के बीच दुबारा जाकर आशा कार्यकर्त्ता दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करेंगी। इस अभियान की शत- प्रतिशत सफलता के लिए उचित माध्यमों से सामुदायिक स्तर पर फाइलेरिया एवं सर्वजन दवा सेवन के बारे में जागरूकता भी फैलायी जाएगी।
उम्र के हिसाब से लेनी है डीईसी एवं अल्बेंडाजोल: डीवीबीओ
ज़िला वेक्टर बॉर्न पदाधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद मंडल ने कहा कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को छोड़ कर शेष सभी लोग इस दवा को खा सकते हैं। दो से पांच वर्ष तक के बच्चों को सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत 100 मिलीग्राम की डीईसी एवं 400 मिलीग्राम अल्बेंडाजोल टैबलेट की एक-एक गोली खिलायी जाएगी।
06 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो एवं अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को डीईसी की तीन एवं अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलायी जाएगी। सबसे अहम बात यह है कि उपरोक्त सभी खुराक खाली पेट नहीं खानी है। दवा सेवन से किसी भी प्रकार के कुप्रभाव की संभावना नहीं है। फिर भी किसी कारणवश यदि कोई समस्या हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अनिवार्य रूप से चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए।
यह भी पढ़े
सांसद सिग्रीवाल ने क्षेत्र में चलंत किसान प्रशिक्षण केंद्र खोलने की संसद में उठाई मांग
हड़ताल के 14 वां दिन आशा द्वारा किया गया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
झमाझम बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें,बढ़ी लोगों की परेशानी
प्रख्यात समाजसेवी व शोषितों वंचितों की आवाज
जनता रिकॉर्ड मतों से एनडीए को जितायेगी- दिलीप सिंह
शून्य/ज़ीरो प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) क्या है?
आशा कार्यकर्ताओं ने हंगामा के कारण थाना परिसर में चला ओपीडी
पानापुर में सीएससी संचालक के घर से नकदी सहित लाखो के गहनों की चोरी