फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: जीएनएम स्कूल के सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजन 

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: जीएनएम स्कूल के सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आईडीए कार्यक्रम की सफ़लता के लिए प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) आयोजित: सिविल सर्जन

आईडीए अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए सामुदायिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने को लेकर बनाई गई रणनीति: डॉ दिलीप सिंह

श्रीनारद मीडिया, छपरा, (बिहार):

फाइलेरिया (हाथी पांव) जैसी बीमारी से निज़ात पाने के लिए राज्य में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए/आईडीए) की शुरुआत अगले महीने 10 फरवरी से शुभारंभ होने वाली है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम स्कूल के सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि फ़ाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने में आईडीए अभियान की भूमिका अहम मानी जाती है। इस अभियान के दौरान ज़िले में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गृह भ्रमण कर लोगों को फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी। जिसमें तीन तरह की दवाएं खिलाई जानी है। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों को डीवीबीडी सलाहकार सुधीर कुमार के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार पूर्वक आईडीए अभियान से संबंधित जानकारी दी गई।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीवीबीसीसीओ डॉ दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र सिंह, डब्ल्यूएचओ के डॉ रंजीतेष, यूनिसेफ की आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी के अंशुमान पाण्डेय, पीरामल स्वास्थ्य के आरएम हरिशंकर कुमार, डीपीओ आनंद कश्यप, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, डीसी बिनोद श्रीवास्तव, पीसीआई के डीएमसी सौरिश बनर्जी सहित जिले के सभी स्वास्थ्य संतानों के एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, वीबीडीएस सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

 

आईडीए अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए सामुदायिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने को लेकर बनाई गई रणनीति: डॉ दिलीप सिंह
ज़िला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जयप्रकाश सिंह ने प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) के दौरान कहा कि सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए सामुदायिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने को लेकर रणनीति बनायी गयी है। क्योंकि आगामी 10 फरवरी से चलने वाले एमडीए कार्यक्रम की सफलता के लिए पीरामल स्वास्थ्य और पीसीआई के जिला सहित प्रखंड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सिफार द्वारा ग्रामीण स्तर पर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप और नेटवर्क सदस्यों द्वारा सामुदायिक स्तर सहित विभिन्न विद्यालयों और ग्रह भ्रमण कर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा सूक्ष्म कार्य योजना, मरीजों की लाइन लिस्टिंग, दवा सेवन के उपरांत संभावित दुष्परिणामों को लेकर अलग से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

कालाजार प्रभावित गांवों में घर-घर होगी कालाजार के छुपे हुए रोगियों की खोज 

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम: एमडीए अभियान में पेशेंट प्लेटफार्म से जुड़े सदस्यों की अहम भूमिका:

सिधवलिया की खबरें : शराब पीने के आरोप में पांच युवक गिरफ्तार

पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के तहत कठोर अनुशासन का कर रहे हैं,क्यों?

मनचलों की कारगुजारी से परेशान छात्रा ने दर्ज करायी प्राथमिकी  

ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जजों को मिला न्योता,क्यों?

  मशरक की खबरें :  सुंदर गांव में मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

कोचिंग में 16 साल से कम उम्र के बच्चों का नहीं होगा एडमिशन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!