Filmfare Awards 2023: आखिरकार आ ही गया बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड नाइट! 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा. सितारों से सजे इस अवॉर्ड समारोह की मेजबानी इस साल कोई और नहीं बल्कि सलमान खान करेंगे. होस्टिंग में भाईजान का साथ आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल देंगे. फैंल को इनकी तिगड़ी काफी एंटरटेन करेगी. वहीं परफॉरमेंस की बात करें तो विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, गोविंदा और जान्हवी कपूर जैसे सेलब्स अपने डांस परफॉरमेंस से चार चांद लगाएंगे.
कब और कहां देखें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का प्रसारण 28 अप्रैल 2023 को रात 9 बजे कलर्स पर किया जाएगा. इसके अलावा वीडियोज और फोटोज फिल्मफेयर की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. अगर किसी को इस शो को लाइव देखना है तो वो इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टिकट खरीद सकता है. फिल्मफेयर अवार्ड्स की रात को अल्ट्रा-ग्लैमरस और मनोरंजन से भरपूर होने पर भरोसा करें! विक्की कौशल, गोविंदा, जान्हवी कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और अन्य जैसी बॉलीवुड हस्तियां अपने दमदार प्रदर्शनों से मंच पर आग लगाती नजर आएंगी.
ये है नॉमिनेशन लिस्ट
नॉमिनेशन लिस्ट की बात करें तो इस बार कई सुपरहिट मूवीज को कैटेगरी में शामिल किया गया. ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’, बधाई दो’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों को बेस्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. निर्देशकों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए विवेक अग्निहोत्री, ‘भूल भुलैया 2’ के लिए अनीस बज्मी और अन्य को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नामांकित किया गया है. जहां तकअभिनेताओं का संबंध है, अजय देवगन, राजकुमार राव, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और अन्य को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) के लिए नामांकित किया गया है. मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) के लिए आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर और तब्बू कुछ नॉमिनेटेड हैं.