प्रेम प्रसंंग में फाइनेंस कर्मी ने 3 बच्चों की मां को लेकर हो गया फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पूर्णिया में एक फाइनेंस कर्मी 3 बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया। महिला का नाम निक्की देवी बताया जा रहा है। महिला घर से 70 हजार कैश और 50 हजार के सोने-चांदी के जूलरी ले भागी। समूचे घटनाक्रम के बाद से फाइनेंस कर्मी और महिला दोनों का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है। मामला सहायक खजांची थाना क्षेत्र के शारदा नगर महबूब खान टोला स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस से जुड़ा है। फाइनेंस कर्मी की पहचान अररिया जिले के धनेशरी गांव निवासी सूरज कुमार पासवान के रूप में हुई है।
महिला की पहचान मधुबनी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला निवासी अजय साह की पत्नी निक्की कुमारी के रूप में हुई है। पति ने लिया था 40 हजार का लोन जानकारी देते हुए महिला के पति अजय साह ने बताया कि उन्होंने महबूब खान टोला स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस से पिछले साल फरवरी में 40 हजार का ग्रुप लोन उठाया था। इसी को लेकर एक साल से फाइनेंस कंपनी के फील्ड स्टाफ सूरज कुमार का उनके घर सिपाही टोला आना जाना लगा रहता था। बच्चों ने भी उन्हें कई बार ये बात बताने की कोशिश की, मगर जब भी वे कुछ बोलते इससे पहले ही पत्नी उन्हें चुप करा देती।
रूम को बाहर से बंद कर गई पत्नीः अजय साह अजय साह ने बताया कि जब कभी वे अपनी पत्नी निक्की को कॉल करते उसका मोबाइल फोन व्यस्त मिलता। एक सप्ताह पहले पत्नी का फोन खंगाला। उसमें पत्नी से बातचीत की लंबी कॉल डिटेल मिली। इसके बाद उन्होंने पत्नी का मोबाइल फोन छीन लिया और फाइनेंस कर्मी के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट करने की सोची थी।
लेकिन इससे पहले ही गुरुवार शाम फाइनेंस कर्मी लोन की किस्त लेने के नाम पर उनके घर पहुंचा। कुछ ही देर बाद पत्नी को बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले भागा। जाते समय निशा उसके कमरे को बाहर से बंद कर गई पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए ब्रांच मैनेजर चंदन कुमार ने बताया कि मामले के सामने आने के बाद से आरोपी फील्ड स्टाफ को टर्मिनेट कर दिया गया है।
यह भी पढ़े
प्रमुख और बीडीओ ने बड़हरिया प्रखंड परिसर में किया प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन
चंपारण : 25 हजार का इनामी टॉप 10 एक अपराधी गिरफ्तार, फ्लिपकार्ट कंपनी से लूटा था 41 हजार रुपये
बिहार में राजगीर व भागलपुर में बनेगा एयरपोर्ट!