सीवान में हुई सड़क दुर्घटना में कार्यपालक सहायक के साथ फाइनेंस कर्मी की मौत
पंचायती राज विभाग में आंदर प्रखंड के पतार में तैनात थे विजेंद्र
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा (सीवान ):
सीवान जिले में गुरुवार की शाम पचरुखी में ट्रक और बाइक में हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी। इस घटना से सरकारी महकमे में शोक छा गया। बताया जाता है की जिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा आंदर प्रखंड के पतार पंचायत में कार्यपालक सहायक पद पर पदस्थापित जयजोर गांव निवासी विजेंद्र भगत और उसके दोस्त दरौली थाना के गड़वार गांव निवासी अमरेंद्र चौबे एक ही बाइक से पटना से सीवान आ रहे थे। पचरुखी हाइवे पर सामने से आ रही ट्रक से बाइक टकरा गयी. इस दुर्घटना में बाइक चाक अमरेंद्र चौबे व पीछे बैठे विजेंद्र भगत गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सिर में गंभीर चोट लग गयी. जबकि चालक का चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था। घटना की सुचना मिलते ही पचरुखी थाना दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया और परिजनों को फोन किया। सदर अस्पताल में चिकित्स्कों ने
प्राथमिक इलाज कर विजेंद्र को पटना और अमरेंद्र को गोरखपुर रेफर कर दिया। अमरेंद्र गोरखपुर जाने के क्रम में जीरादेई दम तोड़ किया। वही विजेंद्र पटना जाने के दौरान बसंतपुर में दम तोड़ दिया। दोनों का शव सदर अस्पताल लाया गया जहा पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौप दिया। मौत की सुचना मिलते ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज कुमार गुप्ता सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मौके पर बिहार कार्यपालक सहायक सेवा संघ सिवान इकाई के जिला सचिव विशाल शर्मा, रंजित सहित दर्जनों कार्यपालक सहायकों ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने का मांग किया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सरकारी नियमानुसार हर सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृत कार्यपालक सहायक क्र परिजनों को सांत्वना भी दिया। वहीं समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने बताया की दुर्घटना बहुत ही भयानक थी जिससे काफी चोट आयी थी। दोनों मृतक के परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है।
कार्यपालक सहायक की मौत की खबर सुन जिले के सभी विभागों में पदस्थापित कार्यपालक सहायको ने शोक व्यक्त किया तथा पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े
पत्नी से हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर.
केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स को बड़ी राहत, 1 जुलाई से बढ़कर मिलेगा DA महंगाई भत्ता.
पीएम मोदी की मां हीराबेन को लगा कोरोना टीका, प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी.
बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने की जीजा की निमर्मता से हत्या.