फाइनेंस कर्मी लूटकांड मामले का महज 10 मिनट में उद्भेदन, 3 अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के जीवछ चौक के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा लूट की घटना को अंजाम दिया था। जहां रहिका थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को दबोच लिया। मंगलवार को सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने इस बात की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम रहिका थाना अंतर्गत फाइनेंस कर्मी के साथ लूटपाट किया गया। जिसकी सूचना थाना को मिली।
सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में शमशान घाट की झाड़ी में छुपे एक अपराधी को पकड़ा गया। जहां पूछताछ की गई। उसके द्वारा लूट की घटना को स्वीकार किया गया। पकड़े गये अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के किशोरी लाल चौक निवासी विनोद गुप्ता के पुत्र राज गुप्ता,नुनिया टोल निवासी दिनेश सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार, रहिका थाना क्षेत्र के सप्ता निवासी राजेश्वर महतो का पुत्र सुजीत महतो, है। यह तीनों मिलकर पहले राजनगर में फाइनेंस कर्मी के साथ उसी रात बेनीपट्टी निवासी रंजन कुमार के साथ लूटपाट किया।
पकड़े गए बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल,चार जिंदा कारतूस,एक बाइक,दो मोबाइल, एक टैब बरामद हुई हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इन तीनों के विरुद्ध जिले के विभिन्न थाने में मामला दर्ज है। तीनों का आपराधिक इतिहास है।टीम में रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, पुअनि रुचि कुमारी,पुअनि दुर्गा प्रसाद,पुअनि मो मोइन,चौकीदार ललित पासवान,किशोर पासवान, चालक प्रदीप कुमार शामिल थे।
फाइनेंसकर्मी से लूट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार:सहरसा पुलिस ने 36 घंटे में किया खुलासा,1.88 लाख की लूट में 14 हजार बरामद,सहरसा के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1 लाख 88 हजार रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के अंदर सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से लूट की राशि में से 14,000 रुपए, एक बैग, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 11 जनवरी को बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के निवासी विजय कुमार, जो एलएनटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। उनसे अज्ञात अपराधियों ने 1.88 लाख रुपये, बायोमेट्रिक मशीन और मोबाइल फोन लूट लिया था। यह घटना उस समय हुई जब वह परमिनिया गांव से सोनवर्षा कचहरी लौट रहे थे।
अपराधियों ने मोटरसाइकिल से रास्ता रोककर मारपीट की और हथियार के बल पर लूटपाट की*फरार आरोपियों की तलाश जारी* इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई शुरू की और धमसैनी क्षेत्र से सुरेंद्र राम और रतन कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक अंजली भारती, संदीप कुमार राम, प्रशिक्षु पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार और सशस्त्र बल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़े
सीवान के लाल ब्रजकिशोर बाबू के त्याग से प्रेरणा ले नई पीढ़ी
महाकुंभ मेले का मुख्य अधिकारी कौन है?
महाकुंभ में प्रत्येक घंटे लगभग दो लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं
डॉ. वीरेन्द्र पॉल बने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई