सीवान सदर प्रखंड के गांवों में वित्तीय शिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी के रिसोर्स पर्सन अमित कुमार सिंह द्वारा सिवान सदर प्रखंड के भरथुई एवं पकड़ी मकरीयार में वित्तीय शिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में बैंकिंग से संबंधित समस्त प्रकार की योजना, सुविधाओं एवं शिकायत संबंधी जानकारी प्रदान की गई। किसी भी व्यक्ति का यदि निवेश से सम्बंधित समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह कहां और कैसे उसकी शिकायत कर सकता है।
इस दौरान बताया गया कि व्यक्ति डिजिटल पेमेंट का सुरक्षित उपयोग करें। इस दौरान डिजिटल पेमेंट के साधन,फायदे एवं उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। वित्तीय नियोजन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी लोगों में निवेश के प्रति रुचि कम कर रही है। कुछ सालों में पैसा डबल करने की बात कहकर गरीबों का पैसा लूट रहीं फर्जी कम्पनियां लोगों में अविश्वास की स्थिति पैदा कर रही हैंं। जिसके चलते लोग सही जगह निवेश नहीं कर पा रहे हैं।निवेश के महत्व से लेकर भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती योजना अदि के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम किया है।
वित्तीय साक्षरता वित्त के बारे में ज्ञान और कौशल है जो निवेशकों को उनकी व्यक्तिगत वित्तीय नियोजन के एक हिस्से के रूप में वित्तीय निर्णय लेने के लिए एक कदम आगे रहने की सुविधा प्रदान करती है। वित्तीय साक्षरता यह समझने की क्षमता है कि दुनिया में पैसा कैसे काम करता है। तो यह स्पष्ट है कि वित्तीय साक्षरता एक अच्छी वित्तीय योजना बनाने के लिए खंभा है और व्यक्तिगत वित्त की योजना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है जो संभावित निवेशक या नियमित निवेशक हो।
इस प्रकार, वित्तीय योजनाओं और वित्तीय साक्षरता दोनों संभावित निवेशकों जैसे स्कूली बच्चों, कॉलेज के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं या मौजूदा निवेशक जैसे- मध्यम आय समूह, कार्यालय अधिकारी आदि। यहां निवेशकों के जागरूकता कार्यक्रमों का महत्व है जो निवेशकों के ज्ञान और कौशल को उनके व्यक्तिगत वित्त की उचित योजना बनाने के लिए समृद्ध करते हैं। कार्यक्रम में अधिवक्ता कृष्ण कांत सिंह, मनीष कुमार सिंह, रविरंजन सिंह, अजित कुमार सिंह, सत्येन्द्र उपाध्याय, जितेंद्र यादव , सुबोध सिंह, राजकुमार चौधरी, परशुराम प्रसाद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : हसनपुर गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरी आज से लगवा सकेंगे कोविड टीकाकरण का टीका
बरौली में डॉक्टर के क्लिनिक व मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी
बरौली प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष बने पंकज कुमार श्रीवास्तव
गुरूकुल मशरक के संचालक बच्चों से महंगी फीस वसूल डगामार वाहनों को लगावा रहे हैं धक्का