भागलपुर के पास बिक्रमशिला सेतु के समानान्तर गंगा पर 4 लेन नए पुल के लिए वित्तीय निविदा सम्पन्न
* पुल निर्माण के लिए बिहार सरकार ने किया 53 एकड़ भूमि अधिग्रहित जिनमें 40 एकड़ निजी जमीन
*राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी के सवाल पर सरकार का जवाब
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार ):
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने सोमवार को बताया कि भागलपुर के पास बिक्रमशिला सेतु के समानान्तर गंगा पर नए 4 लेन सेतु के निर्माण के लिए 1110.23 करोड़ रु. की भारत सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है। मालूम हो कि भागलपुर के निकट गंगा नदी पर 2001 में प्रारंभ हुए बिक्रमशिला सेतु (4,700 मीटर लम्बी) पर यातायात के अत्यधिक दबाव के मद्देनजर उसके समानान्तर 4 लेन नए पुल की स्वीकृति दी गई है।
मंत्री ने बताया कि पुल के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से 53.035 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है जिनमें 40.715 एकड़ भूमि निजी है। निर्माण के लिए वित्तीय निविदा प्राप्त हो चुकी है और अनुबंध संविदा की शर्तों के अनुसार वन विभाग,अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, वन्यजीव बोर्ड और अन्य प्राधिकारियों से आवश्यक मंजूरी के बाद शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
एनडीए सरकार आने के बाद बिहार में गंगा नदी पर नया बनने वाला यह तीसरा पुल होगा। इसके पहले मात्र दो मोकामा राजेन्द्र सेतु और पटना में महात्मा गांधी सेतु का निर्माण ही गंगा पर हुआ था। फिलवक्त जहां 1700 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी सेतु के पुनरोद्धार का कार्य चल रहा है, वहीं उसके समानान्तर एक नया पुल के निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है। पटना में गंगा पर नवनिर्मित दीघा-पहलेजा रेल सह सड़क पुल चालू किया जा चुका है। इसके साथ ही सेमरिया (मोकामा) में गंगा पर बने पुल का भी जीर्णोद्धार हो रहा है।
यह भी पढ़े
जल संरक्षण में पर्याप्त मात्रा में इस्तेमाल करना ही मददगार सिद्ध होता है : भारती यादव
बिहार दिवस पर जीविका दीदियों ने किया पौधरोपण
सीवान के बड़हरिया में अपराधियों ने युवक की मुंह में गोली मार कर दी निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
होली और शबे बारात को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक