मशरक में विद्युत चोरी से जलाने और राजस्व चोरी को लेकर 7 लोगों पर प्राथमिकी

मशरक में विद्युत चोरी से जलाने और राजस्व चोरी को लेकर 7 लोगों पर प्राथमिकी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण इलाके तक विद्युत ऊर्जा चोरी कर जलाने व राजस्व चोरी को लेकर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी ने रविवार को छापेमारी कर मीटर बाइपास,बिना कनेक्शन के बिजली जलाने और बकाया रखनें पर कनेक्शन काटने के बाद भी बिजली जला लाखों रुपए राजस्व की चोरी को लेकर 7 लोगों पर मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।

इसमें कर्ण कुदरिया गांव में बिना कनेक्शन के मोटर चला खेत पटाने पर शत्रुध्न राय पिता नाथ राय पर 115336 रूपये, राधे शर्मा पिता सिंघासन शर्मा पर 56956 रूपये, हनुमानगंज गांव में बनारस प्रसाद पिता रामेश्वर प्रसाद पर मीटर बाइपास कर बिजली जलाने पर 5449 रूपया,बंगरा गांव निवासी सुमित देवी पति राजेंद्र प्रसाद पर 5523 रूपया, ओमप्रकाश सिंह पिता राजाराम सिंह पर 6375 रुपया,जय कुमार राय पिता

नथुनी राय पर 29000 हजार, टुनटुन राय पिता रामवतार राय पर 40156 रूपया का जुर्माना करते हुए कनीय अभियंता विक्रम कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई । इधर बिजली कनेक्शन लेने के बाद उपभोक्ताओं द्वारा हजारों रुपये बकाया रखने से परेशान बिजली कंपनी ने कारवाई शुरू कर दी है। कनीय अभियंता विद्युत विक्रम कुमार ने बताया कि बिजली कनेक्शन लेकर एक साल से बकाया रखनें पर 59 बकायेदार का कनेक्शन काटा गया। सभी उपभोक्ता प्रति माह अपना अपना बिजली बिल जमा करे अन्यथा कभी भी बकायेदार का लाइन काटा जा सकता है

यह भी पढ़े

बंगाल की लड़की का आया पानापुर के लड़के पर दिल,कर ली शादी

विश्वकर्मा महासभा के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीयअध्यक्ष ने कहा समाज को बांटने का हो रहा राजनैतिक षड्यंत्र

भगवानपुर हाट की खबरें :  जलमीनार का दरवाजा तोड़कर मशीन को किया क्षतिग्रस्त

रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला का हुआ शुभारंभ रामनगर पक्की पर प्रथम शुभ श्री गणेश पूजन से संपन्न हुआ

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!