उधार का पैसा मांगने पर धमकी देने का प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरौली निवासी उमेश सिंह के आवेदन पर बुधवार को लकड़ी नवीगंज ओपी क्षेत्र के कपड़ीपुर निवासी मुकेश कुमार राय के विरुद्ध उधार का पैसा मांगने पर तरह तरह की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदक उमेश सिंह ने आवेदन में शिकायत करते हुए कहा है कि आवास निर्माण सामग्री बेचने का दुकान कौड़ियां में है ।
जहां से आरोपित ने उनके दुकान से मकान निर्माण की सामग्री 3 लाख 10 हजार का उधार लिया । बदले में एक चेक भी दिया । उसके बैंक खाता में पैसा नही होने पर पैसा नही निकासी हो सका ।
पैसा मांगने पर वह तरह तरह की धमकी दे रहा । उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।+
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : बीडीओ ने बीएलओ के साथ बैठक कर कार्य में लापरवाही पर लगाई फटकार
आरओ पहुंची जिला स्कूल, बज्र गृह की तैयारी का लिया जायजा.
ईरान में बम धमाके की भारत ने की निंदा,क्यों?
आप बार-बार माफी मांग कर कार्रवाई से नहीं बच सकते- सुप्रीम कोर्ट
वैशाली में तैनात आरा के सब इंस्पेक्टर की मौत
मधेपुरा में अज्ञात अपराधियों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक