तथाकथित भाजपा नेता पर टोका फंसाकर बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज
11368 रुपये की 382 वाट बिजली चोरी के खिलाफ दर्ज हुई है प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के फुलवरिया गांव में पोर्टल पर मिली शिकायत पर गठित छापेमारी दल ने एक तथाकथित भाजपा नेता को बुधवार 15 फरवरी की दोपहर में बिजली चोरी करते पकड़ा हैं.
विभागीय जेई दर्शन कुमार द्वारा थाने को दिए पत्र में यह उल्लेख किया है कि फुलवरिया गांव निवासी बैद्यनाथ कुंवर के 28 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुंवर के खिलाफ विभागीय पोर्टल (1912 )पर बिजली चोरी कर जलाने की शिकायत हुई थी.
गठित टीम में जेई कुमार के अलावे मानव बल रौशन कुमार सिंह व सुधांशु कुमार (EMDEE) ने भाजपा पंचायत अध्यक्ष अभिषेक कुंवर को लगे मीटर को हटाकर टोका फंसाकर बिजली चोरी करते पकड़ा।
कुल 11368 रुपये की 382 वाट बिजली चोरी करने के खिलाफ जेई दर्शन कुमार के बयान पर थानाकाण्ड संख्या -31/22 दर्ज हुई हैं।
यह भी पढ़े
कुशीनगर में कुएं में गिरीं 22 महिलाएं-बच्चियां , 13 की मौत; शादी की शहनाई मातम में बदली
बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में संत गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई
महाराजगंज से चोरी हुई बोलेरो सरेया गांव से लावारिस हालत में बरामद
भक्ति के गुढ़ रहस्य को सरल शब्दों में संत रविदास ने बताया – कृतमाला