पूर्व प्रखंड प्रमुख विनोद सिंह पर विपक्षी के हार पर जश्न मनाने, विरोध करने मारपीट कर फायरिंग करने का प्राथमिकी दर्ज
अंकुल यादव की पत्नी के उपप्रमुख नहीं बनने की खुशी में बज रहा था डीजे
पूर्व प्रमुख सहित चौदह के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के हरनाथपुर गांव में बीती रात राजनीतिक हार जीत पर डीजे बजाकर जश्न मनाने व एक पक्ष को चिढ़ाने के मामले में गोली चल गई। गोली चलने के सम्बंध में बताया जा रहा है कि पूर्व प्रमुख बिनोद कुमार सिंह को बीडीसी से चुनाव हराकर अंकुल यादव की पत्नी पंचायत समिति सदस्य बन गई .फिर बेबी देवी ने उपप्रमुख का चुनाव लड़ा लेकिन जीत का आंकड़ा नही जुटा पाई और गुरुवार को हुए उपप्रमुख का चुनाव हार गई।
अपना चुनाव हारने का गम भुलाकर बेबी देवी के चुनाव हारने की खुशी का जश्न पूर्व प्रमुख बिनोद सिंह अपने समर्थकों के साथ डीजे पर नर्तकी नचाकर जश्न मना रहे थे.ऐसा मालूम हुआ कि डीजे पर बज रहे अश्लील गीतो का विरोध ग्रामीण सुदामा राम ने किया। एक दलित का विरोध पूर्व प्रमुख को नागवार गुजरा और उनके समर्थकों ने मिलकर सुदामा राम की जमकर पिटाई कर दी और दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी कर डाली।
पीड़ित सुदामा दौड़े-दौड़े थाना पहुचा और पुलिस को घटनास्थल पर ले गया जहां पुलिस ने थ्री नट थ्री गोली का दो खोखा बरामद किया। इस वाद- विवाद में गोली के चलने से माहौल काफी गम्भीर हो गया हैं.सुदामा राम के लिखित शिकायत पर पूर्व प्रमुख सहित कुल चौदह लोगो के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
यह भी पढ़े
पीट-पीट कर हत्या मामले के नामजद अभियुक्त मां-बेटी गिरफ्तार
बिजली चोरी में एक पर प्राथमिकी दर्ज
मशरक थाना में सेवानिवृत्त दारोगा की हुई विदाई समारोह
फरीदा खातून अमनौर का प्रमुख तो विक्की राय दोबारा उप प्रमुख बने
सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर को दी गई भावभीनी विदाई
कार्यपालक सहायक बेहरत कार्य करने के लिए हो रहे सम्मानित