नल जल योजना में एक लाख बासठ हजार रुपया गबन के मामले में पूर्व वार्ड सदस्य व पूर्व वार्ड सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट खेढ़वां पंचायत के वार्ड संख्या-02 रामपुर महेश गांव में नलजल योजना की राशि के गबन के मामले में बी डी ओ डॉ कुंदन के निर्देश पर पंचायत सचिव शिवसतन राम ने पूर्व वार्ड सदस्य एवं पूर्व वार्ड सचिव के खिलाफ शुक्रवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है ।
पंचायत सचिव ने अपने आवेदन में पूर्व वार्ड सदस्य नीरजा देवी व पूर्व वार्ड सचिव चंदा देवी के खिलाफ करीब एक लाख बासठ हजार रूपये की राशि का गबन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है।
पंचायत सचिव ने बताया कि वर्ष 2017-18 में योजना संख्या एक नलजल योजना के लिए 13 लाख 39 हजार रुपये की राशि की स्वीकृति हुई थी।
इसमें से पूर्व वार्ड सदस्य व पूर्व वार्ड सचिव द्वारा 12 लाख 69 हजार 500 रुपये की निकासी कर ली गई है। जबकि उनलोगों के द्वारा 11 लाख 7 हजार 500 रूपये की राशि का हीं कार्य कराया गया है, जिसका एमबी हो गया है।
शेष एक लाख 62 हजार रुपये की राशि का उनलोगों द्वारा गबन कर लिया गया है। इस मामले में बीडीओ डॉ. कुंदन के आदेश पर शुक्रवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पंचायत सचिव द्वारा योजना की राशि का गबन करने का प्राथमिकी दर्ज कराने की खबर क्षेत्र में फैलते ही कई अन्य वार्ड सदस्यों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें
सेवा निवृत शिक्षक दशरथ शर्मा-श्रीमती मालती देवी के 50 वीं सालगिरह पर पर बधाई देने वाले का लगा तांता
मातृ-मृत्युदर में कमी लाने के लिए लगा कैंप, महिलाओं को दी गयी जानकारी
त्याग और बलिदान का त्योहार है बकरीद : कैफ
बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर सोने का चैन लेकर फरार हो गए
सीवान में श्रीराम ऑटोमोबाइल एंड सर्विस सेंटर का हुआ उद्घाटन