बड़हरिया थाने में बिजली चोरी के खिलाफ चार पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया पावर सबस्टेशन के कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार और जामो सेक्शन के कनीय अभियंता विकास चतुर्वेदी ने बुधवार को छापेमारी कर बिजली चोरी के विरुद्ध कुल चार उपभोक्ताओं पर बड़हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई विवेक कुमार और जेई विकास चतुर्वेदी ने बताया कि बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के आदेशानुसार टीम गठित कर बिजली चोरी करने वालों से राजस्व वसूली का काम किया जा रहा है।
जेई श्री चतुर्वेदी और जेई विवेक कुमार के नेतृत्व में जांच के क्रम में बिजली कंपनी की टीम जब लकड़ी पहुंची तो वहां के 18765 रुपये का विद्युत पावर इजहार अली,7604 रुपये का पावर दीनानाथ सिंह के साथ ही,18744 रुपये का पावर की चोरी करने वाली महमदपुर की शोभा देवी और42510 रुपये का पावर चोरी करने वाली प्रतिभा देवी के खिलाफ कार्रवाई की गयी।
जांच के दौरान यह पाया गया कि ये सभी लोग एलटी लाइन से टोका फंसा कर ये तमाम उपभोक्ता ऊर्जा चोरी कर रहे थे। इस दौरान जेई विवेक चतुर्वेदी और जेई विकास कुमार के साथ मानव बल कैश अली अरुण प्रसाद,उमेश श्रीवास्तव, कामेश्वर यादव,न्यूटन कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
आपराधिक घटना की योजना बना रहे तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
बड़हरिया में सशस्त्र अपराधियों ने फाइनेंस कर्मियों से लूटे से एक लाख 20 हजार रुपये
अब दिल्ली को साफ करना है..” : MCD में जीत के बाद केजरीवाल ने BJP, कांग्रेस से मांगा सहयोग
Raghunathpur: तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव-2022 में छात्र-छात्राएं कर रहे हैं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन