18 कार्टून शराब बरामदगी में मामले में छ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मराछि गांव से मंगलवार को एक अर्ध निर्मित मकान के पीछे झाड़ी से बरामद 18
कार्टून अंग्रेजी शराब के मामले में पुलिस ने छ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में मारछि निवासी सुनील सिंह , बुलेट राम तथा मलिकपुरा के रामेश्वर कुशवाहा , महुआरि निवासी अमित कुमार , सुमित कुमार तथा यूपी के देवरिया जिले सुरौति थाना क्षेत्र के सुरौती पकौलि निवासी अरविंद शाही को शराब आपूर्ति कर्ता के रूप में आरोपित किया गया है ।
उन्होंने बताया कि छापेमारी ए एस आई बली राय बी दलबल के साथ किया था । बरामद शराब आफिसर च्वायस का फ्रूटी है ।
यह भी पढ़े
केवीके द्वारा अनुसूचित जाति परियोजना के तहत 30 लोगो के बीच मुर्गी का चूजा का किया वितरण
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का सारण की धरती पर भव्य् स्वागत होगा : अल्ताफ
गंडक नदी से शराब तस्करी करते हुए 3 नाव जप्त, 120 कार्टून शराब
प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से शिक्षक नियोजन के विरोध में पटना चलने का कर रहा आहवान