भतीजी को हवस या शिकार बना वीडियो वायरल करने वाले चाचा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
घटना 14 जून की बताई जाती है
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ) :
रिश्ते में भतीजी को अपने हवस का शिकार बना एक चाचा ने ब्लैक मेल करने के नियत से दो दिन पुर्व 14 जून की वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है । घटना थाना क्षेत्र के मराछी गांव की बताई जाती है । घटना 6 जून को बताई जाती है ।
इस घटना के बाद पीड़िता एवं उसके स्वजन इज्जत को ख्याल करते हुए चुप बैठ गए थे लेकिन हवसी विक्रमा साह पीड़िता भतीजी को अपने हवस के चंगुल में फंसाए रखने के लिए 14 जून को एक वीडियो वायरल कर दिया । वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के स्वजन अपना चूपी तोड़ शुक्रवार को थाना पहुंच हवसी विक्रमा साह साहित्दो अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया ।
पीड़िता नाबालिक लडकी की उम्र लगभग 13 वर्ष बताई जाती है । पीड़िता के मां रीना देवी के आवेदन
पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पीड़िता को न्यायालय ले गई । जहां से उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की गई है । आरोपित फरार बताया जाता है । पीड़िता ने जागरण से बताया कि वह 14 जून को रात्रि करीब नौ बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली ।
अभी थोड़ी दूरी पर गई थी कि पड़ोस में रहने वाला चाचा उसे दबोच लिया तथा उसके साथ दुष्कर्म कर दिया । उसके साथ अन्य दो लोग और थे । जो वीडियो बना रहे थे । उसने बताया कि दुष्कर्म करने के बाद चाचा ने हल्ला करने पर जान मारने की धमकी दी थी ।
धोखाधड़ी के मामले में एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ) :
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी बिशंकर राम को धोखाधड़ी कर जमीन बेचने लेने के एक मामले में पुलिस गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में बड़कागांव निवासी सतेंद्र राम के आवेदन पर धोखाधड़ी कर जमीन बेचने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
अगलगी में झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
सिसवन मनरेगा पीओ ने किया समीक्षात्मक बैठक
गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब बिपरजॉय राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है।
पटना SSP की क्राइम मीटिंग में थानेदारों को फटकार:जारी होगा शोकॉज नोटिस
महावीरी विजयहाता के छात्रों ने एनईईटी (नीट)2022 की परीक्षा में मचाई धूम