सीएसओ लूट कांड में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
दूसरे दिन बंद रहा सीएसपी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ) :
गुरुवार को थाना मुख्यालय के महमदपुर चांदनी चौक पर दिनदहाड़े हथियार बंद दो बदमाशो ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा रामपुर के सीएसपी संचालिका रूबी देवी से हथियार का भय दिखा चालीस हजार रुपया लूट के मामले में संचालिका के आवेदन पर अज्ञात दो बदमाशो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना की जांच पुलिस कर रही है । मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा । घटना के बाद एक बार फिर से सीएसपी संचालकों में भय व्याप्त हो गया है ।
ज्ञात हो कि महमदपुर चांदनी चौक स्थित सीएसपी पर एक लाल रंग के अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे एवं दो हजार रुपया का 22 नोट संचालिका रूबी देवी को देकर बदलने की बात कही । जब तक संचालिका कुछ बोल पाती बदमाशो ने हथियार का भय दिखा काउंटर में रखे चालीस हजार रुपया एवं अपने द्वारा दी गई दो हजार का 20 नोट लेकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए । बदमाशो का दो हजार का दो नोट काउंटर पर ही छूट गया था ।
घटना के बाद सूचना मिलते ही एस आई रवि कुमार एवं ए एस आई शैलेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दिया है । घटना उस समय हुई जब बारिश हो रही हो रही थी ।
बारिश का लाभ लेकर लेकर बदमाश आसानी से पूरब की ओर मुख्य बाजार भगवानपुर की ओर भाग गए । पुलिस सीसी टीवी फुटेज बाजार के कई दुकानों में खंगालने में जुटी हुई है । घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को लूट का शिकार बना सीएसपी बंद रहा ।
स्थानीय दुकानदारो ने बताया कि घटना के समय बारिश हो रही थी । सभी दुकानदार एवं ग्राहक अपने अपने दुकान में बैठे हुए थे । बदमाशो के भाग जाने के बाद संचालिका ने हल्ला किया ।
यह भी पढ़े
सीवान के गुठनी में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
भारत में तंबाकू की खपत को लेकर क्या तर्क है?
भारत में औपचारिक रोज़गार की स्थिति क्या है?
मुजफ्फरपुर पहुंचे DGP आर एस भट्टी:बढ़ते अपराध पर की समीक्षा बैठक
सर्वे से जब कोई नुकसान नहीं होना तो दिक्कत नहीं होनी चाहिए-सुप्रीम कोर्ट
मशरक में गैस लिक करने से युवती झुलसीं, रेफर
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मशरक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, कहा-जनता की जीत
राहुल गांधी ही नहीं देश के कई नेताओं को अदालत से मिली सजा,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी,क्यों?
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दी बड़ी राहत,कैसे?
आई फ्लू का बढ़ता जा रहा है प्रकोप, ज्यादा बच्चे हो रहे हैं संक्रमित