पनियाडीह में भूमि विवाद में गोली चलने के मामले में दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पनियाडीह गांव में शनिवार की शाम जमीन विवाद में गोली चलने के मामले में दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज किया गया है। एक पक्ष के घायल शिवकरण साह के आवेदन पर रामकिशोर महतो, रमाशंकर महतो, हरेराम महतो , बुटा इ महतो सहित 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। सभी लोगों पर जमीन की नापी के दौरान विरोध करते हुए हरवे-हथियार से लैस होकर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से चौकीदार विनोद राम के आवेदन पर शिवकरण साह, उसके दामाद मुन्ना साह व अन्य तीन-चार लोगों पर गोली चलाने एवं मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी व मामले की जांच में जुटी है। गोली लगने से एक महिला रामसुंदरी देवी, अमरजीत कुमार व दूसरे पक्ष के शिवकरण साह घायल हो गए थे। घायल रामसुंदरी देवी व शिवकरण साह की गम्भीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया था। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एएसआई सी पी पासवान, बली राय, रामविलास राय, आफताब आलम पुलिस बलों के साथ घटनास्थल से चार बाइक, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा बरामद किया था।
यह भी पढ़े
12-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए जुलाई के अंत तक शुरू हो सकता है कोविड वैक्सीनेशन : डॉ एनके अरोड़ा.
नदी की बार बार कटाव स्थल बदलने से आपदा विभाग के पदाधिकारी हलकान
तितिरा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को किया गया सम्मानित
दुष्कर्म के बाद नाबालिग को रेलवे ट्रैक पर दिया बांध, निकाह करने का झांसा देकर कई बार दिया दुराचार
RBI का बड़ा फैसला! सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक
बहू को देखकर बेहोश हो गई सास, होश आते ही निकाला बाहर