भुटटो हत्या कांड में प्राथमिकी दर्ज , 11 नमाजद, चार को जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
मृतक जुल्फिकार अली भुट्टो की हत्या के मामले में उनकी पत्नी नासरा बानू के बयान पर बसन्तपुर
थाना कांड संख्या 405/ 21 धारा 302 / 120 बी /134 भादवी के तहत दर्ज की गई है , जिसमे 11 लोग नामजद अभियुक्त है । जिसमे शेखपुरा के अलटमस खान , याकूब खान , दानिश खान , इब्राहिम धोबी ,
बच्चन खान , टुनटुन खान ,शहनवाज खान , रज्जन खान , अली इमाम खान , लाडला कुरैशी , तथा नबीगंज ओपी के खवासपुर निवासी रहमुद्दीन खान सामिल है । इसमें कुछ वो लोग शामिल है, जो मिन्हाज हत्या कांड में शामिल थे । इनलोगो पर चल रहे मिन्हाज हत्या कांड का मुकदमा को उठाने की दवाब भुटटो परिवार बनाया जारहा था । थानाध्यक्ष
राकेश कुमार ने बताया कि अलटमस , शाहनवाज, लाडला कुरैशी तथा रहमुद्दीन खान को गिरफ्तार
कर रविवार को जेल भेज दिया गया । उन्होंने कहा
की पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है ।
—मालूम होकि शेखपुरा के जुल्फिकार
अली भुट्टो के छोटे भाई मिन्हाज खान की
हत्या 29 जुलाई 2017 को उनके छत पर
रस्सी के सहारे चढ़कर बदमाशो ने आंगन में
उतरे और घर मे घुस कर गोली मार हत्या
करदी । इसके पहले जानकीनगर बाजार
पर 15 जनवरी को गांव काही राजा खान
उसपर गोली चलाई थी, और बालबाल मिन्हाज
बंच गए उनके हाथ के उंगली में गोली से जख्म
हुआ था । मिन्हाज के बयान पर बसन्तपुर थाना
कांड संख्या 15/ 17 दर्ज कराई गई थी , जिसमे
राजा खान और उनके पिता हसन इमाम खान को
अभियुक्त बनाया गया था । मिन्हाज और राजा में
दुश्मनी चल रही थी, राजा खान के घर कुर्की
भी हुई थी । मिन्हाज के मौत के बाद बड़े भाई
जुल्फिकार अली भुट्टो परिवार के साथ पटना रहने लगे।
कुछ महीनों पहले ही वह पटना से आए थे, और 16
सितंबर 2021 को नाटकीय ढंग से शामपुर चाय
दुकान पर बदमाशों ने उनकी हत्या करदी ।
राजा खान की भी अंत हो गया ——- उधर राजा खान
के पीछे पुलिस पड़ गईा
यह भी पढ़े
वाराणसी में कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन से मिला विश्वकर्मा महासभा का प्रतिनिधिमंडल, दिया ज्ञापन
कल से शुरु हो रहा पितृपक्ष, श्राद्ध कर्म से देवता भी होते है प्रसन्न, जाने इस दौरान क्या करें