पेड़ से लटकते सरोज के शव मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगं जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बसंत छपरा और मान टेंगराही गांव के नजदीक पेड़ से लटकते बरामद सरोज का शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है l
घटना के तीसरे दिन भी घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है l पुलिस का मानना है कि मृत युवक की जेब में बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है l उसके मोबाइल पर फोन करने वालों में अंतिम कॉल किसका था, इसके बारे में टेक्निकल सेल की मदद पुलिस ले रही है l
थाना प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर थाने के जगीरी टोला निवासी स्वर्गीय चंद्रिका महतो के पुत्र सनोज कुमार इन दिनों सिधवलिया थाने के जोगियार गांव में ही रहा था l पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है l यदि हत्या हुई तो इन लोगों ने और किन परिस्थितियों में किया l
आत्महत्या का मामला है तो युवक ने आखिर आत्महत्या क्यों की l इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है l उधर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचने के बाद परिजन शव से लिपट कर विलाप कर रहे थे l स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे l
यह भी पढ़े
सीवान जिले में रघुनाथपुर सबस्टेशन को अच्छे मुकाम पर पहुचाने वाले जेई का धूमधाम से हुआ विदाई समारोह
पदाधिकारियों ने धान की कटनी कराई
बड़हरिया के औराईं पंचायत के दो वार्ड सदस्यों पर गबन का मामला दर्ज
महागठबंधन की सरकार किसान एवं बेरोजगारों के लिए कार्य करना शुरू किया : रणधीर सिंह
शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण
मिरजुमला व शंकरपुर पैक्स में शुरू हुई धान की खरीददारी
महामदा इंटर महाविद्यालय का डीइओ ने किया जांच