राहुल की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी थाना के गुर्दाहां कला गांव में बीरेंद्र महतो के पुत्र राहुल कुमार की चाकू घोंप कर हत्या कर देने के मामले में मृतक के छोटे भाई मनीष कुमार के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज करने बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद उसी गांव के मोहित कुमार व मनु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की शाम गिरफ्तार दोनों अभियुक्त मृतक राहुल कुमार को घर से बुलाकर ले गए थे। उसके बाद घर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे पीपल के पेड़ के पास मोहित कुमार ने राहुल को दबोच लिया और मनु ने जान मारने की नियत से चाकू निकाल कर चला दिया।
जो नाभि के नीचे दाहिने तरफ लग गया। जिसके बाद राहुल बुरी तरह से जख्मी होकर गिर पड़ा और छटपटाने लगा। उसके बाद घटना की जानकारी मिलने उसे पहले मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
प्राथमिकी में घटना का कारण पूर्व में एक लड़की के कारण हुआ विवाद बताया गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। परिवार के लोग अभी भी दहशत में हैं। वहीं शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस गांव में गश्त लगा रही है।
यह भी पढ़े
सीवान जिले के स्कूल 7 जनवरी तक रहेंगे बंद
विदेशी यूनिवर्सिटीज को भारत में कैंपस स्थापित करने के लिए UGC की मिली मंजूरी
मौत के मामले में चीनी मिल प्रबंधन ने जारी किया फुटेज
सीवान में अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को कुचला
पटना गैंगरैप : पहले टेंट सिटी फिर मंदिर में नाबालिग से किया था गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
23 वीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप अंडर 18 में ब्रह्मस्थान के सक्षम को मिला गोल्ड मेडल
पाकिस्तान तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया, 4 आम नागरिक मारे गए
सारण जिले में 9 जनवरी को आंएगे बिहार के मुख्यमंत्री, प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर
रघुनाथपुर : ओखल जलाकर हाड़ कपा देने वाली ठंड से बचने के लिए मजबूर है लोग
गोपालगंज पुलिस को बीती रात में मिलीं कामयाबी
देविका रानी और स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के जादुई जीवन पर एक नजर