सीवान जिले के हथौड़ा में महावीरी अखाड़े में हुई मारपीट व वाहनों तथा दुकानों की तोड़ फोड़ को ले एफआईआर दर्ज
श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान, बिहार
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गाँव में महावीरी अखाड़े में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले के संदर्भ में मजिस्ट्रेट के रूप में वहां तैनात सीवान जिले के आंदर प्रखंड के बीडीओ कुणाल कुमार ने हुसैनगंज थाने में घटना के बाद आवेदन देते हुए बताया है कि 23 व 24 अगस्त को महावीरी अखाड़े में जुलूस विधि व्यवस्था ड्यूटी में हथौड़ा मस्जिद के पास मेरे अतिरिक्त उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान श्री सोहेल अहमद, जीरादेईप्रखंड के बीडीओ जितेंद्र कुमार राम, पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य कर्मी मेरे साथ प्रतिनियुक्ति थे.
उसी दौरान 24 अगस्त को शाम में 5:30 बजे महावीरी अखाड़े का जुलूस हथौड़ा के सिरकटही टोला के तरफ से हथौड़ा गांव के मुख्य सड़क होते हुए मस्जिद के बगल से गुजर रहा था जुलूस का लगभग 90% लोग मस्जिद के सामने से पश्चिम के तरफ आगे निकल चुका था मात्र एक अखाड़ा तथा कुछ लोग पीछे थे इसी बीच वहां के कुछ स्थानीय असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा हर व हथियार से लैस होकर जुलूस में शामिल लोगों पर हमला कर दिया जिसके कारण जुलूस में शामिल कुछ लोग जख्मी हो गए.
वहाँ उपस्थित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य पुलिस बल के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया गया उपद्रवियों के द्वारा विधि व्यवस्था संधारण के क्रम में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के कार्यों में बाधा पहुंचाया गया उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गाँव के उपद्रवियों द्वारा पहले से सुनियोजित ढंग से साजिश के तहत हमला किया गया उस घटना के क्रम में मारपीट में शामिल उपद्रवियों की पहचान ग्रामीणों एवं स्थानीय चौकीदार से कराया गया जिसमें निम्नलिखित असामाजिक तत्व के लोगों को आरोपित किया गया है.
उन आरोपियों में शाहिद, नवाब, नवाज, पप्पू, गुड्डू अहमद, अंजुम, हाफिजुल रहमान, गुल्लू, तालिब, अल्ताब, बन्ने, अल्ताफ, मुर्शीद, तैय्यब, मोहम्मद जैद, मोहम्मद हन्नान, अमर सिद्दीकी, आमिर मियां, मोहम्मद मरगूब, मोहम्मद रिंकू, मोहम्मद आतीक, मोहम्मद मरगूब, शौकत अली, मेराज आलम, महफूजूर रहमान, मोहम्मद अजूबर, फैजान सिद्दीक़ी, अनवारूल हक व मुन्ना धोबी सभी हथौड़ा निवासी हैं.
वहीं इस आक्रोश में द्वितीय पक्षों के कुछ लोगों द्वारा भी सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिये गये तथा हथौड़ा चट्टी पर स्थित कुछ दुकान तथा वहां खड़ी प्राईवेट वाहनों को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया वहीं हथौड़ा चट्टी से उत्तर दिशा में रेहान ट्रेडर्स में तोड़फोड़ किया गया साथ ही वहां पर खड़ी ट्रक को भी क्षतिग्रस्त किया गया.
इस मामले में सोनू गुप्ता, अजय प्रसाद, अनुज कुमार साह, अजय कुमार साह, अमर यादव, सकल बिंद, रामजीत यादव, सुभाष यादव, सरोज यादव, मोतीलाल राम, रविंद्र चौधरी, पप्पू कुमार राम, बुन्नी लाल यादव, संतोष राम, भदई चौधरी, अनिरुद्ध साह, जवाहर यादव, पारसनाथ गुप्ता, उमेश भगत, सहित जुलुस में शामिल 100 से अधिक लोगों के विरूद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही करने के लिए हुसैनगंज के थानाध्यक्ष राम बालक यादव के पास आरोपित किया गया है.
- यह भी पढ़े……
- शिक्षक के बंद घर से हजारो की चोरी
- मशरक में पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर बीएलओ से शो कॉज
- हजारों ऐसी प्राइवेट कंपनियां हैं देश में जो रोजगार पैदा कर रही है,कैसे?
- हम कब तक महिला समानता दिवस मनाते रहेंगे?