पचरुखी में किशोरी की गला दबा कर हत्या करने के प्रयास मामले में दो सप्ताह बाद भी नहींं दर्ज हुआ प्राथमिकी
पीड़ित की दादी ने एसपी को दिया आवेदन ।
श्रीनारद मीडिया अशोक कुमार पासवान पचरुखी सीवान ( बिहार )
सीवान जिले के पचरुखी थाने के बलुआ टोला में हुई आपसी विवाद में एक किशोरी को 24 मार्च को एक शब्जी के खेत में गला दबा कर हत्या करने का प्रयास मामले में आज तरह दिन बाद भी कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया है । पीड़िता किशोरी अंजलि कुमारी की दादी ने एसपी सीवान को आवेदन दे कर कार्यवाई की मांग किया है ।बताया जाता है कि पचरुखी बलुआ टोला में 24 मार्च को हुए दो पड़ोसियों के आपसी विवाद में एक पड़ोसी रामावती देवी की पोती किशोरी अंजली कुमारी 13 वर्ष स्कूल से पढ़ कर आने के क्रम में विपक्षी पड़ोसियों द्वारा सब्जी के खेत मे रोक कर गला दबा कर मारने का प्रयास किया गया था । मामले में पीड़िता किशोरी अंजली की दादी रमावती देवी ने ठाकुर जी साह 55 वर्ष , गोपालजी साह 40 वर्ष , राम नाथ साह 28 वर्ष निर्मला देवी सहित 6 लोगो को आरोपित किया था । घटना के बाद किसोरी को सदर अस्पताल सीवान में इलाज कराया गया । मामले में घटना के तेरह दिन बाद भी स्थनीय पुलिस ने करवाई नही किया था । हार तक कर पीड़िता की दादी रामावती देवी ने एसपी सीवान को आवेदन दिया है ।मामले में थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर कानूनी करवाई कर दी गई है ।
यह भी पढ़े
ग्रामीण अंचल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति अपने खर्च पर पांच गरीब लोगों को कराएगी वैष्णो देवी का दर्शन
बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, सदर अस्पताल रेफर
सीवान में मजदूर की बेटी पुष्पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी
राजद विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन, पीएचसी में स्वास्थ्य सदृढ़ करने को स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे.
श्रद्धापूर्व पंचायत के प्रथम मुखिया व स्वतंत्रता सेनानी यमुना प्रसाद सिंह की जयंती मनाई गई.