भगवानपुर हाट में मतदान के दिन गोली कांड सहित अन्य घटनाओं में 32 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
चुनाव के दिन सोमवार को उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत में दो मुखिया प्रत्याशियों एवं
समर्थको के बीच हुई गोली कांड में एक पक्ष के मुखिया प्रत्याशी सतेंद्र सिंह के आवेदन पर विपक्षी प्रत्याशी सुभाष सिंह , उपेन्द्र प्रताप सिंह , अनिकेत प्रताप सिंह , कृष्ण प्रताप सिंह , दीपक सिंह तथा धीरज सिंह के खिलाफ उनके रिश्तेदार रोहित कुमार को महाना गांव के समीप रेलवे लाइन के पास गोली मार गंभीर रूप से घायल कर देने की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी अनिकेत प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है । वहीं चोरौली के दामोदर तिवारी के आवेदन पर चुनाव के दिन मारपीट करने के आरोप में चंदन गिती , गुडू तिवारी स्वामी नाथ गिरी , मनोहर उपाध्याय सहित छ लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
वहीं चोरौली निवासी कामेश्वर गिरी की पत्नी शीला देवी के आवेदन पर बिनोद सिंह , अनिमेष सिंह , नरेंद्र सिंह , अर्जुन तिवारी , राकेश तिवारी , रोहित तिवारी , शेखर तिवारी सहित सतरह लोगो के खिलाफ मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
कौड़ियां टोला रमन राय के एक जिला परिषद प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट संजीव कुमार के आवेदन पर राजीव रंजन सिंह , निर्भय रंजन सिंह , गणेश सिंह , ब्रजेश सिंह केखिलाफ मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली कांड के सभी नामजदों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट बीडीओ ने तीन चुनाव कर्मियों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
क्या ममता केवल क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करना चाहती है?
प्रत्याशियों की होगी आज की रात अंतिम, आज की रात भारी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर बुधवार को पूर्णत: बंद, स्वर्ण शिखर की हो रही सफाई.
मशरक की खबरें : थाना परिसर में 22 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण
एड्स रोगी भी है सामान्य जीवन जीने के हकदार: सीएस
अंतरविभागीय समन्वय स्थापित कर कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाएं: डीएम