गलत जख्म प्रतिवेदन देने पर चिकित्सक समेत मुखिया प्रतिनिधि पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक थाना पुलिस ने गलत जख्म प्रतिवेदन देने के मामले में कोर्ट परिवाद पर प्राथमिकी दर्ज कांड संख्या 31/25 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसमें सीएचसी मशरक के चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप समेत बंगरा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सहित 4 लोगों को नामजद किया गया है।
मशरक के बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव निवासी उप मुखिया शिव कुमार यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि सीएचसी मशरक के चिकित्सक ने मुखिया प्रतिनिधि के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र, जालसाजी कर फर्जी जख्म प्रतिवेदन बनाकर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसमें जख्म प्रतिवेदन को जिला स्तरीय जांच दल के द्वारा रिपोर्ट को गलत पाया गया था। जांच में चिकित्सक समेत अन्य की भूमिका संदेहास्पद पाई गई।
जिसमें पीड़ित ने थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया था पर पुलिस के द्वारा इंकार करने पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया जिसके आदेश पर मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप, बंगरा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, हसापीर गांव निवासी स्व राजगृह राय के दो पुत्र श्रवण यादव व चंदन यादव और श्रवण राय की पुत्री प्रियंका कुमारी नामजद किए गए हैं।
वैसे आपकों बता दें कि फर्जी जख्म प्रतिवेदन देने के विवाद से सीएचसी मशरक का पुराना नाता हैं,बीते कुछ महीनों से गलत जख्म प्रतिवेदन देने का धंधा चरम पर है। वैसे इस मामले से जुड़े शख्स ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सरकारी अस्पताल में दलालों का एक गिरोह सक्रिय है जो बिना मारपीट के ही जख्म प्रतिवेदन रिपोर्ट बनवा देता है और पुलिस उसी जख्म प्रतिवेदन पर गंभीर धाराएं लगाकर प्राथमिकी दर्ज कर देती है और निर्दोष क़ानूनी दांव-पेंच में जेल जातें हैं। जिसकी इलाके में जबरदस्त चर्चा रहती है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मूर्ति विसर्जन हुआ शुरू
पुलिस पर हमला करने वाला अपराधी गिरफ्तार
मोकामा में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या:ड्यूटी से घर लौटते समय अपराधियों ने पीट-पीटकर मार डाला
बाढ़ पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार:गैराज से लूटी गई CNG ऑटो बरामद
बिहार: भोजपुर में CSP संचालक को गोली मार अपराधियों ने लूटे 4 लाख रुपये, गंभीर हालत में पटना रेफर