मारपीट के मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरहरी गांव में सोमवार को हुई मारपीट के मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस मामले में पीड़ित महिला मीना कुंवर के आवेदन पर गांव के हीं आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसमें उसने अपने गांव के हीं रामजनम सिंह, रंजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, रंधीर सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सुधीर सिंह, प्रिंस कुमार उर्फ भीम कुमार, नकुल कुमार, अनुभव कुमार व मनीष कुमार को आरोपित किया है।
पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित महिला ने कहा है कि सोमवार की सुबह हमलोग अपना जमीन जोतवा रहे थे। इसी बीच ये सभी लोग मेरे दरवाजे पर पहुंचकर मेरी पुत्र सोनी कुमारी व संतोषी देवी के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
पप्पू सिंह ने मारपीट करते हुए मेरी एक पुत्री का कपड़ा फाड़ दिया तथा बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। उसने उसकी कनपटी पर बंदूक भिड़ाते हुए कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जान से मार दूंगा।
जबकि नकुल कुमार ने मेरी दूसरी बेटी के गले से करीब सवा लाख रूपये की कीमत के सोने का चैन व मंगल सूत्र छीन लिया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़े
सीएम नीतीश कुमार बाल-बाल बचे , पैर छूने के दौरान युवक ने किया धमाका
मशरक की खबरें : बच्चों के मामूली विवाद में हुई मारपीट में पति-पत्नी घायल
हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गई कलश यात्रा