रघुनाथपुर में फर्जी दस्तावेज के आधार पर मोबाइल सीम लेने के मामले में नौ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अमहरा,कौसड,रघुनाथपुर, निखतिकलां,बसन्तपुर, दिघवलिया,निखतिखुर्द,सानी सोनाकरा व आदमपुर गांव के निवासी हैं सभी नव
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर में फर्जी दस्तावेज के आधार पर मोबाइल सीम कार्ड लेना उस वक्त महंगा पड़ गया.जब वरीय कार्यालय के निर्देश पर सभी नौ लोगो के खिलाफ रघुनाथपुर थाने में केस 97/22 दर्ज किया गया.
इस सन्दर्भ में थानाप्रभारी दयानन्द ओझा ने बताया कि अमहरा निवासी गुडिया देवी , कौसड निवासी बबन चौधरी , रघुनाथपुर निवासी विजयलता देवी , निखतीकलां निवासी मोहन सिंह , बसंतपुर निवासी फुल कुमारी देवी , दिघवलिया निवासी प्रदीप कुमार सिंह , निखती खुर्द निवासी भृगुनाथ कुमार साह , सानी सोनकरा निवासी जगदीश कुमार
गोड व आदमपुर गांव निवासी लैला खातून समेत नौ के खिलाफ फर्जी दस्तावेज दिखाकर मोबाइल कम्पनियों से सीम कार्ड लिए गए है जिनपर 420,467,468 धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गई है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर पुलिस ने देसी शराब की दर्जनों भठ्ठियों को किया ध्वस्त
यूपी पुलिस में तैनात एक आईपीएस अफसर की छुट्टी सवालों के घेरे में
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के दरौली इकाई की हुई बैठक
सिधवलिया की खबरें : दंगसी एक ईट भट्ठा के पास से 14 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेवाज गिरफ्तार
स्कूली बच्चों ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो को लेकर निकाली जागरूकता रैली
लोक अदालत परिसर रोटरी क्लब आफ सीवान एक संकल्प ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर