बड़हरिया में चाकूबाजी मामले में तीन युवकों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
*मामला चाकू मार छात्र को घायल करने का
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ बाजार में रविवार की सुबह हुई चाकूबाजी के मामले ने पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
बता दें कि रविवार की सुबह कोचिंग के बाहर निकलने पर कैलगढ़ बाजार के जेपी साह के पुत्र पीयूष कुमार पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया था।
स्थानीय बाजरवासियों ने चाकूबाजी में शामिल तीनों युवकों को पकड़ लिया था और उनकी जमकर धुनाई कर दी थी।अभी धुनाई चल ही रही थी कि बड़हरिया थाना के एएसआई राजकुमार मिश्र और राजकुमार कश्यप ने दलबल के साथ पहुंचकर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था।
सोमवार को पुलिस ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह निवासी कलीम अहमद के पुत्र सोहैल उर्फ राजा अली, अलीशेर अंसारी के पुत्र शाहबाज आलम और निजाम अहमद के पुत्र इमदाद को पुलिस ने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस चाकूबाजी के कारणों को लेकर अनुसंधान कर रही है।
यह भी पढ़े
राखी पर दीदी की कमी महसूस होगी—पीएम.
एन आई सी आसाम में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगे प्रोफेसर अवधेश शर्मा
करसघाट से रहस्मय ढंग से एक वृद्ध गायब