शराब बरामद मामले में ट्रक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज
राजस्थान का निकला ट्रक मालिक
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के हरदिया पंप के समीप पुलिस ने शराब बरामद मामले में थाना प्रभारी तनबीर आलम ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। प्राथमिकी में थाना प्रभारी तनबीर आलम ने बताया है दिनांक 5/6/2012 को गुप्त सूचना मिली थी कि सिवान छपरा मुख्य मार्ग के समीप पेट्रोल पंप पर राजस्थान नम्बर की 18 चक्का वाली टेलर ट्रक खड़ी है । इसी पर मैं पुलिस बल के साथ हरदिया पम्प के पास पहुंचा तो देखा कि राजस्थान नम्बर की टाटा टेलर ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर 09 जी ए 6999 चेचिस नम्बर mat 447212ca इंजन नम्बर 03054 की ट्रक खड़ी है । इसको देख कर शक के आधार पर ट्रक को जांच करना शुरू किया तो ट्रक से करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा का शराब बरामद किया गया। इसके बाद तुरंत इसकी खबर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार को दे कर ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया । ट्रक में मिले कागज के आधार पर ट्रक मालिक सलीम रंगरेज पिता जमालुद्दीन नाथ पुल के पास बनेर भीलवाड़ा राजस्थान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
यह भी पढ़े
गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन
दो बच्चें की मां बीपीएससी पास कर बनी सप्लाई इंसपेक्टर
निम्बू तोड़ने को लेकर हुई मारपीट में आठ नामजद
सीवान के मदारपुर में जमीनी विवाद में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन