दहेज में स्कोर्पियो नहीं मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसड़ गांव की एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज में स्कोर्पियो नहीं मिलने से नाराज होकर मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़िता हिलसड़ गांव के मणिभूषण सिंह की पत्नी नीलम कुमारी है। फिलहाल वह अपने मायके दिलसादपुर में अपने पिता नरेन्द्र सिंह के घर रह रही है। इस मामले में पीड़िता नीलम कुमारी के पिता नरेन्द्र सिंह ने थाने में आवेदन देकर उसके ससुराल वालों के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराया है।
इसमें उसने अपने दामाद मणिभूषण सिंह, समधी शम्भूनाथ सिंह व समधिन मनोरमा देवी को आरोपित किया है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री नीलम कुमारी की शादी वर्ष 2020 में हिलसड़ गांव के शम्भूनाथ सिंह के पुत्र मणिभूषण सिंह के साथ सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर किया था लेकिन ससुराल वालों ने उसे स्कार्पियो दहेज में मायके से मांगने के लिए दबाव बनाने लगे तथा प्रताड़ित करने लगे ।
उसके गोद में करीब एक साल से अधिक उम्र की बच्ची है। बच्ची के पैदा होने के बाद से ससुराल वालों का व्यवहार और बदल गया और प्रताड़ित करने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसे लेकर सामाजिक स्तर पर कई बार पंचायती भी हुई। लेकिन उसकी प्रताड़ना कम नहीं हुई। इस बीच वे अपनी पुत्री को लेकर अपने घर लेकर चले लेकिन उसके ससुराल वाले 22 अप्रैल को बुलाकर ले आए।
लेकिन फिर वे लोग उसे प्रताड़ित करना और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। अंततः सात मई को मारपीट कर उसका सभी सामान ले लिया और उसे घर से निकाल दिया। वह अपनी छोटी बच्ची को लेकर अपने मायके आ गई। उसके पिता ने बताया कि उसके ससुराल वालों के व्यवहार से आजीज होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। इस मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का बीडीओ ने किया समीक्षा
वाराणसी में व्यापारियों ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनूप शुक्ला का ज़ोरदार स्वागत
भारत को अस्थिर करने में जुटा अमेरिका- रूस
समाज मे जगरूकता की कमी होने से आएं दिन अराजकता फैल रही है बैरोजगारी बढ़ रही है – तरुण शर्मा
अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना?
सतयुग की प्रारंभ तिथि है अक्षय तृतीया!
सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान को लेकर नहीं थम रहा बवाल