सोशल मीडिया के माध्यम से चरित्र हनन की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सोशल मीडिया के माध्यम से प्रखंड के निवर्तमान एवं पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के चरित्र हनन एवं आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का मामला धीरे धीरे तूल पकड़ते जा रहा है .इसको लेकर प्रखंड का माहौल अचानक गर्म हो गया है .फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बसहियां पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर तीन नामजद सहित दस अज्ञात लोगों को आरोपित किया है .
बताया जा रहा है कि बसहियां पंचायत के मुखिया व सोनबरसा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, रसौली पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी रहे तारकेश्वर सिंह, पानापुर भाग दो के पूर्व जिला पार्षद पति अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह एवं सिसई गांव निवासी गावस्कर सिंह का फोटो लगाकर पानापुर प्रखंड नाम के एक फेसबुक पेज से अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया है.
इसी को लेकर मुखिया अमरेंद्र सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरी छवि को खराब करने के लिए ऐसा कृत्य किया गया है .उन्होंने इस मामले में बसतपुर गांव निवासी मनोज सिंह दूबौली गांव निवासी रंजीत सिंह एवं रसौली गांव निवासी कुश सिंह सहित दस अज्ञात लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है .
उधर तीनों आरोपितो द्वारा भी स्थानीय थाने में एक संयुक्त रूप से आवेदन देकर जान मारने एवं झुठे मुकदमों में फंसाये जाने की धमकी दिए जाने का आरोप गया है . फिलहाल पुलिस मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है .
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : जनता दरबार में पांच मामलों का हुआ निष्पादन
- सनातन धर्म ‘शाश्वत कर्तव्यों’ का समूह है- न्यायाधीश,मद्रास HC
- मशरक की खबरें : घोघाड़ी नदी पुल से बाइक सवार युवक नदी में गिरा
- संसद के विशेष सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई,क्यों?
संसद के विशेष सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई,क्यों?
क्यों खतरनाक है ये निपाह वायरस और क्या हैं इसके लक्षण?
निपाह वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर केरल सरकार,क्यों?