नकली नमक एवं जस्मीन तेल बनाने का प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
टाटा नकली नमक एवं जस्मीन तेल का पैकिंग करने का मामला प्रकाश में आया है । थाना क्षेत्र
के कौड़ियां में इस गोरखा धंधा को छपरा का रहने वाला प्रमोद कुमार महतो एक घर भाड़ा में लेकर करता था तथा उसकी आपूर्ति पूरे क्षेत्र में करता था । इस मामले का खुलासा शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर टाटा कंज्यूमर केयर लिमिटेड के जांच अधिकारी रंजीत कुमार सिंह
ने औचक रूप से जांच किया । जिसमे नकली टाटा नमक एवं जस्मीन तेल का पैक तैयार किया जा रहा था । इस मामले में उन्होंने छपरा निवासी प्रमोद कुमार महतो के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस करवाई में जुटी है ।
पानी मोटर चोरी का प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
भीखमपुर पैक्स अध्यक्ष विकास कुमार सिंह के आवेदन पर शुक्रवार को उनके तालाब
पर लगाया गया पानी मोटर चोरी कर लेने के मामले में दो लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदक विकास कुमार सिंह ने प्राथमिकी
दर्ज कराते हुए अपने ही गांव के रवि रंजन कुमार उर्फ लूटन तथा सचिन कुमार उर्फ भोभा को
नामजद किया है । उन्होंने बताया कि पुलिस गांव के ही बिनोद सिंह के सूचना पर उनके घर
फेका हुआ मोटर बरामद कर लिया है । मोटर चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी
कर रही है ।
मारपीट के मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के मराछी गांव के शंकर सिंह के आवेदन पर गांव के ही चंदन महतो , सुजीत महतो,
विजय महतो , मनिया कुंवर तथा रीना देवी के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने का प्राथमिकी
शुक्रवार को दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
भारतीय संस्कृति के पर्याय थे महेंद्र कुमार
मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता-राहुल गाँधी
रघुनाथपुर में स्टेट बैंक के CSP का हुआ उद्घाटन
महेंद्र कुमार जन्म शताब्दी समारोह सह विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर में स्टेट बैंक के CSP का हुआ उद्घाटन