बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
विद्युत विच्छेदन के बाद बगैर आरसीडीसी कटाये बिजली की चोरी करनेवाले उपभोक्ताओं पर विभाग शख्त है .इसी कड़ी में गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते करचोलिया एवं रसौली गांव में पांच लोगों को पकड़ा है जिनके खिलाफ जेई भोला ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है एवं उनपर हजारों रुपये का जुर्माना लगाया है .
दर्ज प्राथमिकी मे उन्होंने कहा है कि गत 28 फरवरी को विद्युत विच्छेदन के बाद बगैर आरसीडीसी कटाये करचोलिया गांव के चार उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाये गये है .उन्होंने सुरेश सिंह पर 16,065 रुपये , सुमित्रा देवी पर 27 ,327 रुपये, राजकुमारी देवी पर 17,884 रुपये एवं लक्ष्मण गिरी पर 12,804 रुपये का जुर्माना लगाया है .
वही मीटर बाईपास के सहारे बिजली चोरी कर रहे रसौली गांव निवासी अरमान आलम पर 46,447 रुपये का जुर्माना लगाया है .छापेमारी दल में मानवबल दिनेश सिंह , पवन कुमार के अलावे अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे .विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप है .
यह भी पढ़े
जजों के घर हुए चोरी कांड का खुलासा: अपर मुख्य न्यायाधीश समेत 3 ट्रेनी जजों के यहां हुई थी चोरी
अफीम एवं हथियार का धंधा करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
STF के हत्थे चढ़े 5 हथियार तस्कर, अवैध हथियार बरामद
सचिव और डीएम ने एसएफसी गोदाम का किया निरीक्षण
एमडीए अभियान की सफलता को लेकर नेटवर्क सदस्यों का मिल रहा सार्थक सहयोग
आशा के हड़ताल से टीकाकरण बाधित