जॉकेट के लिए रेडीमेड दुकानदार को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसन्तपुर के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के समीप स्थित एक रेडीमेड व सायकिल दुकानदार को सोमवार की देर शाम गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई । गोली लगने से घायल हुए दुकानदार भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के बड़कागांव के सुरेंद्र शर्मा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सोमवार की देर शाम 7.30 बजे अपना दुकान बढ़ा रहा था , तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ा कर दुकान में आये एवं काला रंग का जैकेट मांगने लगे । उसके बाद मैं दुकान के बाहर लगे हैंगर में टांगें गए जैकेट में काला रंग का ढूंढने लगा ।
उसी समय बाइक से आये दो लोगों में से एक ने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया । गोली मेरे दाहिने पैर की घुटने के नीचे लगी एवं मैं लहूलुहान हो कर जमीन पर गिर गया । उसके बाद दोनों ने दुकान से काई कलर का जैकेट लेकर बाइक से मलमलिया की तरफ भाग गए ।
आसपास के लोगों ने घायल दुकानदार को बसन्तपुर सीएचसी लाया । जहां से उन्हें सिवान रेफर कर दिया गया । घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस तीन से चार लोगों को हिरासत में ले लिया है एवं उनसे पूछताछ कर रही है । हालांकि अभी पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है ।
यह भी पढ़े
बड़कागांव पंचायत के मुखिया सहित अन्य पदों पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाई गई शपथ
जादू एक विज्ञान है हाथ की सफाई है यह पूर्णत स्वस्थ मनोरंजन है- जादूगर धनंजय सिंह
28 दिसम्बर ? केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (CRPF) दिवस
Raghunathpur:स्टेट बैंक के मैनेजर पर एक ऋणी आवेदक ने लगाया गम्भीर आरोप
सीवान:राजद विधायक व पूर्व एमएलसी पर प्राथमिकी दर्ज, मची सियासी खलबली