डायट मतगणना स्थल से चोरी हुई बाईक की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष शर्मा‚ सीवान (बिहार)
सीवान महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के डायट परिसर के समीप से एक बाइक चोरी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो कि बीते दिन सिधवल गांव निवासी राजेश यादव अपनी बाइक लगाकर डाइट परिसर में मतगणना के दौरान ड्यूटी में तैनात थे । इसी दौरान उनकी बाइक बीआर 29 AH 6581 अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली । बता दें कि वह अपनी बाइक लगाकर अंदर चले गए थे शाम को जब मतगणना खत्म हुआ तो अपनी बाइक लेने गए तो देखे की उनके बाइक वहां से गायब है। राजेश यादव हुसैनगंज प्रखंड मैं पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायक के पद पर कार्यरत हैं । उनकी ड्यूटी डायट परिसर में मतगणना के दिन लगा था। इसी दिन उनकी बाइक चोरी चली गई । इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बाइक का पता लगा रही है।
यह भी पढ़े
19 दिसंबर को जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित होगी
दहेज को लेकर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने किया हत्या
निःशुल्क कैम्प लगाकर एक्यूप्रेशर चिकित्सक पद्धति से लोगो का हुआ उपचार
झझवां-सल्लेहपुर पथ के जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों एवं ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी