ए एस आई के बयान पर 22 लोगों पर दूसरी बार प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़ियां टोला लिलही में छापेमारी करने सोमवार की राठी पुलिस हमला कर तीन पुलिस कर्मियों को घायल करने तथा सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में ए एस आई कृष्णा राम के बयान पर 22 लोगों को नामजद तथा 20 से 25 अज्ञात लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकि गई है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि रोहित कुमार के हत्या के मामले में फरार एक आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कौड़ियां टोले लिलही में सोमवार की रात में गई थी । जहां पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी डंडा भला फरसा , तलवार आदि से हमला बोल दिया । जिसमे ए एस आई कृष्णा राम , सिपाही दीपक कुमार एवं दरौंदा थाना में पदस्थापित सिपाही ओम प्रकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए ।
उन्होंने बताया कि हमलवार सरकारी वाहनों कोभी क्षतिग्रस्त कर दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि हमलवार ए एस आई कृष्णा राम का मोबाइल छीन लिए एवं पुलिस से शस्त्र छीनने का प्रयास किया ।
इस मामले में रवि कुमार महतो , बृज किशोर महतो , राहुल कुमार , दीपक कुमार , अमलेश कुमार , जलेश्वर महतो , सूरज साह , प्रभु महतो , बाबू लाल महतो , माला देवी , संपति देवी , किरण कुमारी सहित 22 लोगो को नामजद किया है ।
यह भी पढ़े
सारण में सरकारी विद्यालय के चापाकल की पानी पीने से महिला रसोइया हुई बेहोश
मांझी की खबरें : 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रही आशा
Seema Haider: कहानी इतनी सीधी और सरल नहीं है जितनी लगती है,क्यों?
खुंझवा मुखिया के मुहल्ले में मुख्य सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी
सिसवन की खबरें : 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता एव फैसिलिलेटर्स का अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी
World Biggest Dam: ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन बना रहा विश्व का सबसे बड़ा बांध,क्यों?
1857@मंगल पांडे ने ‘सिपाही विद्रोह’ से स्वतंत्रता की अलख जगाई थी,कैसे?