घोड़गहियां गांव में दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सीवान,बिहार
सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के घोड़गहियां गांव में दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट के मामले में स्थानीय पचरुखी पुलिस ने बुधवार की शाम प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। मारपीट के उक्त मामले में दोनों पक्षी से कुल मिला कर आठ लोग आरोपित हैं।
स्थानीय थाना में एक पक्ष सुरेंद्र सिंह के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में रामयश सिंह, विनय और तारा देवी को नामजद किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के रामयश सिंह के बयान पर सुरेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, धीरज सिंह,धीरेंद्र प्रताप और प्रियांशु कुमार को नामजद किया गया है। बताया जाता है कि 23 जुलाई की सुबह दोनों पट्टीदारों के बीच मकान में हिस्सेदारी को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए थे।बहरहाल पचरुखी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई में जुट गयी है।
यह भी पढ़े
आज है अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस,प्राकृतिक आवास को बचाने के लिए जागरूकता पैदा की जाए.
सारण के दो बच्चों का अहमदाबाद में होगा दिल में छेद का नि:शुल्क सर्जरी, फ्लाइट से हुए रवाना
कोविड टीकाकरण के सेकेंड डोज से वंचित फ्रंटलाइन वर्कर व हेल्थ केयर वर्कर्स का किया जायेगा टीकाकरण