सोनपुर में महिला सी एच ओ के साथ जानलेवा हमला के मामले में प्राथमिकी दर्ज:

सोनपुर में महिला सी एच ओ के साथ जानलेवा हमला के मामले में प्राथमिकी दर्ज:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

महिला स्वास्थ्य अधिकारी के मामले को राज्य स्वास्थ्य समिति कर रहा है निगरानी:

जांच में जुटी सोनपुर पुलिस:

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

विगत 23 फरवरी को सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत एक महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के साथ शराब के नशे में धुत पांच अज्ञात अपराधियो द्वारा के ना सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि जान से मारने की नियत से लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला किया गया था जिसमे महिला स्वास्थ्यकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गई थी। वहीं गंभीर रुप से घायल महिला स्वास्थ्यकर्मी को राहगीरों द्वारा सोनपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया गया था। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

महिला स्वास्थ्य अधिकारी के मामले को राज्य स्वास्थ्य समिति कर रहा है निगरानी:
हालांकि इस मामले को स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सहित सारण के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन को महिला स्वास्थ्य अधिकारी के मामले को अवगत करा दिया गया है जिसका पर्यवेक्षण स्वास्थ्य विभाग खुद कर रहा है। वही जख्मी महिला चिकित्सक का इलाज अभी भी पटना के अस्पताल में चल रहा है धीरे धीरे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

जांच में जुटी सोनपुर पुलिस:
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजनंदन प्रसाद ने बताया जख्मी महिला स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर भारतीय दण्ड संहिता धारा 341, 323, 353, 354, 307, 504, 506 एवं 34 के तहत सोनपुर थाना में 01 मार्च 2024 को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसका कांड संख्या 180/2024 है वही इस मामले के अनुसंधानकर्ता के रूप में सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़े

मोतिहारी में हत्या की साजिश नाकाम, पुलिस ने 4 अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, बाजार जा रहे युवक को सरेआम मारी गोली; इलाके में सनसनी

चुनाव में भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे-लालू यादव

तब उत्तर बिहार का लाइफ लाइन था बच्चा_बाबू का स्ट्रीमर,कैसे?

अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर जेएनयू में हुआ दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

सीवान में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, दो महिलाओं की हुई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!