गोलीबारी मामले में एफआईआर दर्ज:अस्पताल के बाहर अपराधियों ने मारी थी गोली
दादी का इलाज कराने हॉस्पिटल गया था युवक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना के पीरो बाजार स्थित निजी अस्पताल के बाहर बुलाकर प्रीतम कुमार नामक युवक को गोली मारी गई थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। तरारी के सेदहां गांव निवासी घायल प्रीतम के बयान पर पीरो थाना में प्राथमिकी हुई। जिसमें सेदहां गांव निवासी गुड्डू सिंह, शुभम कुमार, जय कुमार, भोली सिंह और अनीश सिंह को नामजद आरोपित किया गया है।
घायल ने प्राथमिकी में कहा है कि वे 14 जून को अपनी दादी का इलाज कराने पीरो आए थे इसी दौरान सुबह साढ़े दस बजे गुड्डू सिंह ने फोन कर अस्पताल के बाहर बुलाया। जब वे अस्पताल के बाहरे आए तो बाइक सवार चार अन्य आरोपित भी अज्ञात तत्वों के साथ खड़े थे। इस दौरान जय कुमार और शुभम कुमार ने फायरिंग कर दी।
गोली बाएं सीने में लग गई और वे घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद यह धमकी देकर फरार हो गए कि इस बार तुम्हारा नंबर था और अगली बार तुम्हारे परिवार का है। घायल के अनुसार साल 2023 के नवंबर माह में उन्होंने केस किया था जिसे लेकर विवाद चला आ रहा है।
दादी के इलाज के लिए अस्पताल गया था वहीं घटना को लेकर जख्मी प्रीतम कुमार ने बताया कि उसकी दादी का पैर फ्रैक्चर हो गया था। जिसका इलाज कराने के लिए अपने फुफेरा भाई के साथ बनारस हॉस्पिटल आए थे। इसी दौरान पांच से छह की संख्या में बाइक से आए अपराधियों ने बुलाया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। अपनी जान बचाकर भागने के दौरान एक गोली बाय साइड पेट के पास लग गई। गोली मारने के बाद अपराधी घटनास्थल से आसानी से फरार हो गए। प्रीतम के रिश्तेदारों ने बताया कि प्रीतम अभी पढ़ाई और जॉब की तैयारी करता है।
यह भी पढ़े
क्या पप्पू पास कैसे हो गया है?
30 जून को चरखी दादरी में होगी आम आदमी पार्टी की महारैली : अनुराग ढांडा
श्री जयराम विद्यापीठ में श्रद्धा भाव के हुआ गंगा दशहरे का पूजन एवं अभिषेक