चाकू गोंद कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
गिरफ्तार चार आरोपित भेजे गए जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चक्रवृद्धि गांव में शनिवार को करकट के विवाद में हुई मारपीट में चाकू गोंद कर एक युवक के हत्या के आरोप में बड़े भाई के आवेदन पर पट्टीदार के चार सदस्यों के खिलाफ हत्या का प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपी को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था । सभी गिरफ्तार आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया । इस मामले में बड़े भाई हरिहर प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते है कहा है कि शनिवार को वे लोग अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे कि चारो आरोपित राजा राम महतो , राजू महतो , शांति देवी एवं दीपक कुमार हाथ में चाकू , लाठी डंडा , फरसा तथा तलवार लेकर आ धमके और उन लोगो पर वार करना शुरू कर दिया ।
उन्हने अपने आवेदन में कहा है कि दीपक कुमार ने आतिश कुमार राकेश कुमार को पकड़ लिया और राजू कुमार ने उसके सीने में चाकू से कई बार वार कर घायल कर दिया । जिससे उसकी मौत हो गई । इस घटना में वह और उसके परिवार के अन्य सदस्य उसके पिता भगवान प्रसाद , भाई अक्षय कुमार , माता गिरजा देवी के आलावा कुसुम देवी एवं सिम्पी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए ।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि पुलिस चक्रवृद्धि गांव में नजर रखे हुए है । उन्होंने कहा कि सभी आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
इधर इस घटना के बाद गांव में तनाव एवं भय का माहौल बना हुआ है । रविवार के शाम आतिश कुमार का शव जब पोस्मार्टम के बाद घर पहुंचा तो पूरे गांव में एक बार फिर से मातमी सन्नाटा छा गया । परिजनों का चीख पुकार के कारण हर किसी के आंखे नम हो गई थी ।
गांव में इस घटना के बाद भय का माहौल बना हुआ है । गांव का एक भी ब्यक्ती इस मामले में किसी भी तरह के चर्चा करने से कतरा रहा है । मृतक परिवार का सबसे होनहार युवक था । वह पूरे परिवार को एक सूत्र में बांध कर ले चलने का हुनर रखता था ।
यह भी पढ़े
शहीद संत हरेन्द्र भगत की शहादत दिवस पर जीरादेई विधायक ने अर्पित की श्रद्धांजलि
रघुनाथपुर के नवादा में भीषण आग लगने से लाखों की सम्पति स्वाहा
पटना में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
बाराबंकी की खबरें : स्वाट सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीम ने जयकरन हत्याकांड का किया सफल अनावरण
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सिरौलीगौसपुर में आयोजित