आर्केस्ट्रा में फरमाईशी गाने को ले चाकूबाजी में घायल ने दर्ज करायी प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सराय पडौली गांव में सोमवार को एक बरात में फरमाइसी गीत को लेकर हुई चाकूबाजी के मामले में घायल वधु के भाई विकेश कुमार राम के आवेदन पर मंगलवार को पांच लोगो को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जी है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सराय पड़ौली निवासी हिरामन राम के पुत्री की बारात आई थी । जिसमें आर्केस्ट्रा नचाया जा रहा था । बारात द्वार पूजा के बाद जनवासा पहुंच आर्केस्ट्रा देख रहे थे कि नाच देखने पहुंचे कुछ लोगो एन फरमाइशी गीत बजाने की मांग शुरू कर दी ।
अपनी मांग पूरा होते नही देख हंगामा शुरू कर दिया । बधु का भाई जनमसा पहुंच लोगो को शांत रहने की बात कहने लगा । इसी बीच उसे चाकू मार घायल कर दिया गया । उन्होंने बताया कि इस मामले में घायल विकेश कुमार राम के आवेदन पर पड़ोसी गांव मिश्रवलिया के प्रदीप यादव,धीरज यादव,पंकज यादव,दीपू यादव और सोना यादव सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध चाकू मारकर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज की गई।
यह भी पढ़े
सारण पुलिस हत्त्या कांड में संलिप्त 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पूर्णिया पुलिस ने थानाध्यक्ष मधुबनी टी0ओ0पी0 पर चलाए गोलीकांड का किया गया सफल उदभेदन
रघुनाथपुर: टेम्पु पलटने से राजमिस्त्री हुआ घायल, रेफर
कनाडा में ऑपरेशन ब्लू स्टार और 84 दंगों की झांकी निकली,क्यों?
बिजली विभाग के रवैये से चकरी बाजार वासी है परेशान, जर्जर तारो के सहारे होती है बिजली सप्लाई
बक्सर में सरकारी एंबुलेंस में मिली शराब की खेप
पटना के नौबतपुर में एक किशोरी के साथ आठ यूवकों ने किया गैंगरेप