जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कराया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नगवां गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस मामले में एक पक्ष के कालीचरण राय की पत्नी धर्मशीला देवी के आवेदन पर नागेन्द्र राय, लालपती देवी, सीमा देवी, सैयद अली, मजहर अली को आरोपित किया गया है। सभी पर दरवाजे पर आकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष के स्वर्गीय सरयुग राय की विधवा लालपती कुंवर के आवेदन पर कालीचरण राय, सुनील राय, सूरज राय, धर्मशीला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उसने नाली के पानी को लेकर सभी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कालीचरण राय व सुनील राय को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
शॉर्ट सर्किट से मलमलिया व कौड़िया वैश्य टोली में लगी आग दस लाख से अधिक की संपति का नुकसान
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के कौड़िया पंचायत में शुक्रवार को दो जगहों पर लगी आग में दस लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई। मलमलिया चौक के सत्यम मार्बल नामक दुकान में शुक्रवार की शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में करीब दस लाख रुपये मूल्य के टाइल्स एवं मार्बल जलकर बर्बाद हो गए। यह दुकान मलमलिया के रंजीत सिंह की बताई जाती है। आग इतनी भयंकर थी कि कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था।
इसकी सूचना मिलने पर बसन्तपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने में लग गई लेकिन आग के विनाशकारी तांडव के कारण इसके नाकाफी साबित होते देख सिवान से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। तब जाकर स्थानीय लोगों एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के सहयोग से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग में टाइल्स मार्बल व अन्य कीमती सामानों के अलावे सतासी हजार रुपये नगद जल गए।
दुकानदार ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी है। वहीं कौड़िया वैश्य टोली के सिपाही सिंह के घर में भी बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में कपड़ा, बर्तन , बिछावन, अनाज सहित घर के सभी सामान जलकर राख हो गए। बसन्तपुर से पहुंची दमकल गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
इस मामले में सीओ रणधीर कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर हल्का कर्मचारी से इसकी जांच करा आगे की कार्रवाई की जाएगी। उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मूरत मांझी, अर्जुन सिंह, मुन्ना सिंह, नीरज कुमार व अन्य लोगों ने आग की घटनाओं को देखते हुए भगवानपुर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है।
यह भी पढ़े
सच बोलने की मिली सजा-राहुल गाँधी
अखंड अष्टयाम को लेकर अमनौर में भब्य कलश यात्रा निकाली गई
संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन सुबह ए बनारस के मंच पर शुरू हुआ