मशरक प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण नहीं कराने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी: बीडीओ मशरक
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए सरकारी स्तर से किस्त वार दी गई राशि भुगतान के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ व पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर प्रशासनिक स्तर से सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें मशरक बीडीओ मो आसिफ ने बताया।
उन्होंने सभी आवास सहायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रथम और द्वितीय किस्त उठाव कर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ व पूर्ण नहीं करने वाले लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कर उसे हर हाल में अविलंब आवास निर्माण कार्य पूर्ण करवाने का कार्य करें। पंचायत के विभिन्न वार्डों में लाभार्थियों ने प्रथम किस्त का उठाव कर आवास निर्माण कार्य शुरू भी नहीं की है।
जिसका भौतिक सत्यापन कर उनका निर्माण कार्य शुरू कराएं। साथ ही अबतक आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले सभी लाभार्थियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने अविलंब आवास निर्माण कार्य शुरू कर उसे पूर्ण नहीं किया तो वैसे सभी लाभार्थियों के विरुद्ध थाने में एफआइआर दर्ज कराकर राशि वसूली की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। वही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से निवेदन किया कि यदि किसी ने आवास निर्माण कर लिया है और भुगतान में कोई परेशानी चल रही है तों वे उनसे कार्यालय परिसर में आकर मिलें उनका भुगतान अभिलंब कराया जाएगा।
यह भी पढ़े
कब तक आधार से लिंक हो सकते है सारे मतदाता?
देश में ओमिक्रोन के खतरे के बीच किन राज्यों में लगाए गए कौन-कौन से प्रतिबंध.
समूची पीढ़ी को निर्बल बना देता है कम उम्र में हुआ विवाह.
हाईकोर्ट ने कहा, यूपी चुनाव टाले सरकार
पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण.