नलजल योजना की राशि सरेंडर नहीं करने वालों पर होगी प्राथमिकी – बी डी ओ
खेढवा पंचायत के चार वार्डो से साढे दस लाख से अधिक राशि वसूली का है मामला
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के खेढ़वा पंचायत के परिवादिनी पुतुल देवी के अनन्य परिवाद संख्या 9999986003224176 के आलोक में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महाराजगज को भगवानपुर बी डी ओ डॉ कुंदन ने भेजा अपने पत्रांक संख्या 1288 दिनांक 3/6/22 के आलोक में सूचित किया है कि पंचायत मे वार्ड संख्या 2 में वार्ड कार्यान्वयन समिति के द्वारा नलजल योजना के तहत कराए गए कार्यों के जांचोपरांत तथा मापी पुस्त के बाद 2 , 31, 851 रुपया,वार्ड 11 में1, 60000,वार्ड 13 में1, 70010 एवं वार्ड 12 में 4 , 44 , 981 रुपया शेष है ।
इनलोगों को दस लाख 6 हजार 842रुपया जमा करने हैं । इन सभी वार्ड के अध्यक्ष एवं सचिव से को पूर्व में नोटिस के माध्यम से राशि सरेंडर करने हेतु सूचित किया जा चुका है । उसके बाद भी अभी तक राशि सरेंडर नहीं कि गई है ।
उक्त सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । बी डी ओ के इस सखत कदम से वार्ड कार्यान्वयन समिति में हड़कंप मच गया है । पूर्व के वार्ड सदस्यों के रातो की नींद उड़ गई है ।
यह भी पढ़े
मोदी जी का सिपाही बनकर काम करूंगा–हार्दिक पटेल.
सिधवलिया बाजार में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल
स्कॉर्पियो और डीसीएम की हुई सीधी टक्कर में एक ही परिवार के छह व्यक्ति घायल
क्यों बेचनी पड़ती है आपको अपनी किडनी?