कोविड अस्पताल में आग, 82 की मौत, 110 से ज्यादा लोग घायल.

कोविड अस्पताल में आग, 82 की मौत, 110 से ज्यादा लोग घायल.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

इराक की राजधानी बगदाद में कोरोना का इलाज कर रहे एक अस्पताल में आक्सीजन टैंक फटने के बाद आग लग गई। अग्निकांड में 82 लोगों की मौत हो गई और 110 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इराक के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे के बाद देश के सभी अस्पतालों में सुरक्षा के उपायों की नए सिरे से समीक्षा करने के लिए कहा गया है। अग्निकांड शनिवार को दियाला ब्रिज क्षेत्र के इब्न अल खातिब अस्पताल में हुआ।

जान बचाने के लिए खिड़की में से कूदे लोग

एक चश्मदीद ने बताया कि मरीज और उनके तीमारदार अपनी जान बचाने के लिए खिड़की में से कूद रहे थे। आग इतनी तेजी से फैल रही थी, जैसे कि तेल में लगने के बाद बढ़ती है। आग से घायल सभी मरीजों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इराक के मानवाधिकार कमीशन ने ट्वीट किया है कि मरने वालों में 28 मरीज ऐसे हैं, जो वेंटीलेंटर पर थे। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अग्निकांड में दो सौ लोगों को अस्पताल से बाहर निकालने का काम किया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा अग्निकांड सीधे तौर पर लापरवाही

इराक में इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। प्रधानमंत्री मुस्तफा अल काधिमी ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा अग्निकांड सीधे तौर पर लापरवाही है। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से युद्ध झेलने वाले इराक का स्वास्थ्य ढांचा बुरी तरह चरमराया हुआ है। यहां पर कोरोना से अब तक 15 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

ये भी पढ़े,,,

Leave a Reply

error: Content is protected !!